इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रेन में सफर करने जा रहे यात्री ध्यान दें, 25 अगस्त तक ये 6 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Google Oneindia News

इलाहाबाद/प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे की 6 जोड़ी ट्रेन अगस्त महीने में निरस्त रहेंगी और अगर आप अगस्त में इन ट्रेनों से सफर करने वाले हों तो पहले ही इन निरस्त ट्रेनों की सूची देंख लें। अन्यथा आपकों यात्रा में भारी नुकसान होगा। सबसे अधिक समस्या जबलपुर, इटारसी, सिकंदराबाद, पुर्णा, कोल्हापुर, बनासवाड़ी आदि स्टेशनों की तरफ यात्रा करने वालों को होंगी। इसके अलावा जयपुर जाने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि निरस्त ट्रेनों में सबसे ज्यादा इन्हीं रूट की ट्रेन शामिल हैं।

these trains will be cancelled till 26 august, check here

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि निरस्त होने वाली ट्रेनों में दीक्षाभूमि, इटारसी, पटना हमसफर, पूर्णा.पटना, मड़ुवाडीह.जबलपुर, सिकंदराबाद.रक्सौल, बनासवाड़ी हमसफर जैसे ट्रेन शामिल हैं। यह ट्रेन 25 अगस्त तक अलग अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी । हालांकि इसके अलावा कयी ट्रेनों के रूट भी बदले जा रहे हैं, जिसका क्रम भी 25 अगस्त तक चलेगा। रूट बदले जाने वाली ट्रेनों में एलटीटी.जयनगर, दरभंगा.अहमदाबाद और उधना.जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि जयपुर की ओर कई ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त की गयी हैं। वहीं, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
1 - गाडी नंबर 22353 बनासवाड़ी हमसफर यह ट्रेन 1, 8, 15 और 22 अगस्त को निरस्त रहेगी।

2 - गाडी नंबर 22354, पटना हमसफर, यह ट्रेन 4, 11, 18 व 25 अगस्त को निरस्त रहेगी।

3 - गाडी नंबर 11045, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, यह ट्रेन 1, 8, 15 और 22 अगस्त को निरस्त रहेगी।

4 - गाडी नंबर 11046 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस यह ट्रेन 5, 12, 19 और 26 अगस्त को निरस्त रहेगी।

5 - गाडी नंबर 15117 मड़ुवाडीह.जबलपुर यह ट्रेन 3, 10, 17 और 24 अगस्त को निरस्त रहेगी।

6 - गाडी नंबर 15118 जबलपुर.मड़ुवाडीह यह ट्रेन 4, 11,18 और 25 अगस्त को निरस्त रहेगी।

7 - गाडी नंबर 17609 पटना.पूर्णा एक्सप्रेस, यह ट्रेन 4, 11, 18 व 25 अगस्त को निरस्त रहेगी।

8 - गाडी नंबर 17610 पूर्णा.पटना एक्सप्रेस यह ट्रेन 2, 9, 16 और 23 अगस्त को निरस्त रहेगी।

9 - गाडी नंबर 51189 इटारसी पैसेंजर यह ट्रेन 28 जुलाई से 27 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

10 - गाडी नंबर 51190 इटारसी पैसेंजर 29 जुलाई से 28 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

11 - गाडी नंबर 07091 सिकंदराबाद.रक्सौल 30 जुलाई, 6, 13 और 20 अगस्त को निरस्त रहेगी।

12 - गाडी नंबर 07092 रक्सौल सिकंदराबाद 2, 9, 16 और 23 अगस्त को निरस्त रहेगी।

इलाहाबाद जंक्शन से जयपुर की ये ट्रेन भी निरस्त
इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली कुछ और ट्रेन भी निरस्त रहेंगी। इनमें जयपुर जाने वाली ट्रेने शामिल हैं। जिनमे
1 - इलाहाबाद जंक्शन से जयपुर जाने वाली जयपुर एक्सप्रेस 11 से 23 अगस्त तक जयपुर नहीं जायेगी। बल्कि यह ट्रेन खातीपुरा तक ही चलेगी। खातीपुरा से जयपुर के बीच ट्रेन आंशिक निरस्त रहेगी।
2 - इलाहाबाद जंक्श से जयपुर जाने वाली जयपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त को जयपुर नहीं जायेगी। यह ट्रेन बांदीकुई तक ही चलेगी। बांदीकुई से जयपुर के बीच ट्रेन आंशिक निरस्त रहेगी।
3 - जयपुर से इलाहाबाद की ओर वापसी के समय जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन खातीपुर से ही चलेगी और 12 से 24 अगस्त तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।
4 - 25 अगस्त को बांदीकुई से ट्रेन वापस इलाहाबाद जंक्शन के लिए चलेगी।
5 - सियालदह.अजमेर एक्सप्रेस 16 और 26 अगस्त को निरस्त रहेगी।
6 - अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 15 और 25 अगस्त को निरस्त रहेगी।

<strong>ये भी पढ़ें-नागपुर: ड्राइवर के उतारे कपड़े और हाथ-पैर बांधकर टांग दिया उल्टा, बेरहमी से पीटा, वीडियो</strong>ये भी पढ़ें-नागपुर: ड्राइवर के उतारे कपड़े और हाथ-पैर बांधकर टांग दिया उल्टा, बेरहमी से पीटा, वीडियो

Comments
English summary
these trains will be cancelled till 26 august, check here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X