इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एटीएम कैशवैन से डेढ़ करोड़ रुपये से भरा बक्सा कैसे उड़ाया? CCTV में ले जाते दिखे चोर

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कैशवैन से करीब डेढ़ करोड़ रुपये चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो इस बड़ी घटना के खुलासे में मददगार साबित हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य कैशवैन से नगदी भरा बक्सा उड़ाने के बाद स्टेशन के बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज रेलवे अस्पताल के पास का है।

कैशवैन से ले उड़े बक्सा

कैशवैन से ले उड़े बक्सा

गुरुवार की देर शाम क़रीब 5:15 बजे एसआईएस प्रोसीजर कैश मैनेजमेंट कंपनी की कैशवैन से डेढ़ करोड़ रुपयों से भरा बक्सा चोरी कर लिया गया था। वारदात रेलवे स्टेशन के पास वाले एसबीआई एटीएम में तब हुई थी जब कैशवैन के साथ पहुंचे कस्टोडियन व गनमैन उसमें नगदी भर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के ठीक बगल स्थित होटल पोलोमैक्स के कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें कर्मचारियों के अलावा कोई चौथा शख्स नहीं दिखा। जांच पड़ताल में जब जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो अहम सुराग मिले। इसमें कुछ बदमाश बक्सा लेकर जाते नजर आए।

चंद मिनटों में दिया वारदात को अंजाम

चंद मिनटों में दिया वारदात को अंजाम

जानकारी करने पर यह भी बात सामने आई कि बदमाश कैशवैन से बक्सा उड़ाने के बाद रेलवे अस्पताल व डीआरएम बंगले के बगल वाले रास्ते से निकल गये। वारदात वाले दिन ही कस्टोडियन समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ के बाद एसएसपी ने बताया था कि वह सभी 5.12 मिनट के करीब जंक्शन पर होटल के बगल स्थित एसबीआई एटीएम में गए। पुलिस को एक कैमरे की फुटेज देखने के बाद पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य करीब पांच मिनट बाद यानी 5.17 बजे कैशवैन के पास से होकर गुजरे। कुछ दूर जाने के बाद वह फिर मुड़कर वापस आए और वहां टहल रहे ड्राइवर से कुछ बातचीत की। जिसके बाद ड्राइवर टिकट काउंटर की ओर इशारा करके उन्हें कुछ बताता भी है। इसी बीच ड्राइवर को झांसे में रखकर बदमाश बक्सा उड़ा कर फ़रार हो जाते हैं।

सीसीटीवी फुटेज में ले जाते दिखे बक्सा

सीसीटीवी फुटेज में ले जाते दिखे बक्सा

फुटेज में चोर कैशवैन से बक्सा निकालते तो नहीं नजर आता लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा तब हुआ, जब ड्राइवर को गिरोह के अन्य सदस्यों ने अपनी बातों में उलझाए रखा था। पुलिस को दूसरा फुटेज होटल पोलोमैक्स के सीसीटीवी कैमरे का है जिसमें सामने स्थित स्टैंड भी नजर आता है। 10-15 सेकंड बाद ही फुटेज में एक चोर बक्सा लेकर तेजी से भागते हुए दिखाई देता है। दो-तीन सेकंड बाद उसके पीछे उसका एक साथी भी दौड़ते हुए नजर आता है। यही नहीं गिरोह का एक और सदस्य भी फुटेज में नजर आता है लेकिन वह अपने साथियों के पीछे न जाकर होटल के सामने वाले रास्ते से होकर जाता है। इसके बाद सभी रेलवे अस्पताल गेट की ओर चले जाते हैं।

पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

फुटेज में बदमाश रेलवे अस्पताल व डीआरएम बंगले के बीच बने रास्ते पर बक्सा लेकर जाते दिखाई देते हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बक्सा लिए हुए बदमाश रेलवे अस्पताल का गेट पार करते हैं। यहां पहले दो बदमाश बक्सा लेकर गेट से उस पार जाते हैं। इसके बाद एक-एक करके इनके चार अन्य साथी भी नजर आते हैं। जो बक्से को ढोने में उनकी मदद करते भी दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल फुटेज से साफ है कि कुछ ही मिनट के भीतर ही बदमाश डेढ़ करोड़ रुपयों से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी चोर फाफामऊ की तरफ भागे हैं। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि वारदात से संबंधित कुछ और अहम सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस अभी उस पर काम कर रही है। साथ ही इस मामले को गंभीर बताते हुए मामले में और बात बताने से इनकार किया।

दिल्ली: बीच सड़क पर वीरेंद्र मान को मारी थी 26 गोलियां, हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामनेदिल्ली: बीच सड़क पर वीरेंद्र मान को मारी थी 26 गोलियां, हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने

Comments
English summary
Theft of 1.5 crore rupees from atm cash van
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X