इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाहुबली अतीक के फूलपुर से चुनाव लड़ने की उम्मीदें खत्म, राजनैतिक करियर पर भी विराम!

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की फिराक में रहे यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद को जोरदार झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के व्यापारी के कथित अपहरण मामले में सीबीआई जांच के निर्देश हुए अतीक को अहमद को नैनी जेल से गुजरात जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण मंगलवार को अतीक अहमद का ना तो नामांकन हुआ और ना ही उनके परिवार से किसी ने नामांकन किया। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अतीक के सियासी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है, तो दूसरी ओर इलाहाबाद व फूलपुर लोकसभा चुनाव में अतीक के असर को खत्म होते हुए भी देखा जा रहा है।

अतीक के राजनैतिक करियर पर विराम!

अतीक के राजनैतिक करियर पर विराम!

माना जा रहा था कि अतीक अब नैनी जेल से एक बार फिर अपनी रसूख का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ेगा और यह तय था कि नैनी जेल में रहने के दौरान अतीक का प्रभाव चुनाव पर सीधे तौर पर पड़ता, लेकिन ऐन मौके पर अतीक का नैनी प्रयागराज जेल से गुजरात ट्रांसफर का आदेश अतीक के लिए बड़ा झटका साबित हो गया और अब अतीक के राजनैतिक करियर पर विराम लगता हुआ दिखाई पड़ने लगा है। फिलहाल, अब यह तय हो गया है कि अतीक चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे में भाजपा की गणित को जहां झटका लगेगा वहीं सपा बसपा गठबंधन को बड़ी राहत मिलती दिखने लगी है और फूलपुर में अब मुस्लिम वोटों का धुव्रीकरण सपा के लिए आसान हो जाएगा।


ये भी पढ़ें: प्रयागराज लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

चीफ जस्टिस की बेंच का फैसला

चीफ जस्टिस की बेंच का फैसला

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के कथित अपहरण और प्रताड़ना के मामले में अतीक अहमद और उसके साथियों के विरूद्ध सीबीआई जांच का तो आदेश दिया ही, लेकिन सबसे अहम कार्यवाही अतीक को यूपी से गुजरात भेजना है। हालांकि, अब अतीक को किस तरह से हर सुनवाई पर प्रयागराज ले आया जायेगा, यह सवाल प्रशासन के सामने होगा। ऐसे में अतीक के जेल बदले जाने वाले आदेश में अभी बदलाव की संभावना बनी हुई है। चूंकि तबीयत खराब होने व दूर जेल से हर सुनवाई पर प्रयागराज लाने में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अतीक व उनकी पत्नी ने यूपी सरकार से जेल बदलने की मांग की थी। जिस पर सरकार की संस्तुति पर पिछले दिनों चुनाव आयोग ने अतीक को नैनी जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अतीक का वर्चस्व न सिर्फ प्रयागराज बल्कि यूपी से भी खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है।

क्या था मामला

क्या था मामला

अतीक अहमद के जेल में हुकूमत चलाने की खबरों के बाद नैनी सेंट्रल जेल से अतीक को देवरिया जेल में ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद प्रयागराज तो कुछ शांत हुआ, लेकिन अतीक के कारनामे देवरिया जेल में भी शुरू हो गए। जहां पिछले साल दिसंबर में अतीक के गुर्गों ने आलमबाग के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को उनकी गाड़ी समेत घर से अगवा कर लिया था और देवरिया जेल में बंद अतीक की बैरक में ले जाया गया। जहां अतीक ने बेरहमी से मोहित को पीटा और कनपटी पर पिस्टल सटाकर मोहित की पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया गया।

अतीक समेत 12 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

अतीक समेत 12 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इस मामले में मोहित ने कृष्णानगर कोतवाली में अतीक अहमद, उनके बेटे उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना की खबर बाहर निकली तो नेशनल मीडिया की सुर्खियां बन गई। अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। अतीक पर एफआईआर के बाद यूपी प्रशासन ने जेल में छापा भी मारा और अतीक को देवरिया से बरेली जेल भेज दिया गया था, लेकिन इसी बीच अतीक को देवरिया से वापस नैनी सेंट्रल जेल प्रयागराज भेजे जाने का आदेश सरकार ने जारी किया, लेकिन नैनी सेंट्रल जेल से अब गुजरात जेल में अतीक को ट्रांसफर करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।

अतीक के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

अतीक के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

गौरतलब है कि अतीक अहमद पर दर्जनों की संख्या में मुदकमे हैं, जिनमें प्रयागराज परिक्षेत्र में ही हत्या, लूट जैसे 20 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। नैनी एग्रीकल्चर कॉलेज में गुंडई दिखाने के बाद अतीक के विरूद्ध हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद वह गिरफ्तार किए गए और तब से वह जेल में ही बंद हैं और उनकी हर तरह की जमानत निरस्त कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: 'यही हालात रहे तो BHU कैंपस बंद करना पड़ेगा', हाईकोर्ट ने चीफ प्रॉक्टर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक ये भी पढ़ें: 'यही हालात रहे तो BHU कैंपस बंद करना पड़ेगा', हाईकोर्ट ने चीफ प्रॉक्टर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Comments
English summary
story about ateeq ahmed political career after sc transfers him to gujarat jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X