प्रयागराज: ताबड़तोड़ 6 हत्याओं के बाद SSP अतुल शर्मा पर गिरी गाज, सत्यार्थ अनिरुद्ध को कमान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 24 घंटे के अंदर 6 लोगों की हत्याओं के बाद सूबे की सरकार भी दहल गई। शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी अतुल शर्मा को निलंबित कर दिया। उनकी जगह सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि इससे पहले अतुल शर्मा को प्रयागराज के एसएसपी के पद से स्थानांतरित करते हुए डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया था। लेकिन देर शाम उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया।

सख्त संदेश देने के लिए हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले ही लापरवाही बरतने वाले अफसरों को ट्रांसफर करने की वजह उन्हें सस्पेंड करने का ऐलान किया था जिसके क्रम में प्रयागराज के पुलिस कप्तान अतुल शर्मा पर भी गाज गिरी है। हालांकि दोपहर में सिर्फ उनका ट्रांसफर किया गया था और उन्हें डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। लेकिन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम ढलते-ढलते अपना फैसला बदला और अतुल शर्मा को सस्पेंड कर दिया। गौरतलब है कि अतुल शर्मा की लगातार शिकायतें सीएम स्तर तक पहुंच चुकी थी। पिछले दिनों डीजीपी ने भी अतुल शर्मा को चेतावनी दी थी।
इस वजह से हटाये गए अतुल शर्मा
प्रयागराज में रविवार की रात 6 हत्याऐं हुई और इसी मामले में अतुल शर्मा को यहां से हटा दिया गया है। बता दें कि रविवार की रात तीन अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों की हत्या की गयी थी। जिसमें पहली घटना चौफटका में हुई। यहां रास्ते के विवाद में लालू व अजीत नाम के युवक को गोली मार दी गई और गोलीबारी के दौरान अजीत के भतीजे करन की भी गोली लगने से अस्पताल में मौत हो गई। इन तीन हत्याओं के बाद चौफटका इलाका दहशत और तनाव में चला गया व पुलिस माहौल को संभालने में जुटी थी कि कुछ देर में एक और हत्या हो गयी। यह हत्या अल्लापुर इलाके में हुई। यहां सचिन नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि बच्चा पासी नामक युवक ने सचिन को गोली मारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सचिन जिंदा था और तत्काल उसे पुलिस इलाज के लिये ले गयी। लेकिन इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई। हालांकि रातभर पुलिस इन दोनों मामलों में उलझी कि सुबह-सुबह थरवाई इलाके में पति-पत्नी की हत्या की खबर से फिर हड़कंप मच गया। थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव में पति-पत्नी की सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी।