इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SSC MTS Result 2019: पेपर-1 का संशोधित रिजल्ट हुआ जारी, 9551 अतिरिक्त अभ्यर्थी हुए सफल

Google Oneindia News

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ 2019 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। संशोधित रिजल्ट में 9551 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। यानी अब पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 120713 गई है। यहीं सभी दूसरे स्टेज की परीक्षा में अब शामिल हो सकेंगे। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ 2019 के प्रथम पेपर का रिजल्ट 5 नवंबर को जारी किया गया था। जिसमें 111162 अभ्यर्थी सफल हुए थे। कई प्रश्नों पर आपत्ति के बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 9551 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई विज्ञप्ति में ही रिजल्ट का लिंक दिया गया है, जिसका इस्तेमाल घर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC MTS Result 2019: Paper-1 exam revised result released

महत्वपूर्ण जानकारी
बता दें कि यह भर्ती 22 अप्रैल 2019 को शुरू हुई थी और 22 मई तक इसके लिए फार्म भरे गये थे। इसमें 18 से 25 साल उम्र के हाईस्कूल योग्यता वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अल-अलग प्रदेश के लिए हुई इस गैर तकनीकी भर्ती का टियर प्रथम का पेपर एसएससी की ओर से 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच करया गया। पहले चरण की परीक्षा में पंजीकृत इस भर्ती के लिए कुल 38.58 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जबकि परीक्षा में कुल 19.19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 120713 प्रथम स्टेल की परीक्षा में सफल हुए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाएं। यहां पर आपको लेटेस्ट न्यूज़ वाले कॉलम में MTS के रिजल्ट वाला लिंक दिखाई पड़ेगा। इस पर क्लिक करें, आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा। जिसमें सबसे नीचे आपको एडिशनल का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। यहां पीडीएफ फाइल के तौर पर सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट उपलब्ध कराया गया है। जिसमें पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर व नाम आदि दिए गए है।

लिंक -
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/mts_roll_additional_11112019.pdf इस लिंक का इस्तेमाल कर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

Comments
English summary
SSC MTS Result 2019: Paper-1 exam revised result released
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X