इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योग गुरु आनंद गिरि को सिडनी कोर्ट ने दी जमानत, दो महिलाओं से अमर्यादित व्यवहार का था आरोप

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की जेल में बंद निरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत योग गुरु स्वामी आनंद गिरि को बड़ी राहत मिली है। सिडनी कोर्ट ने योग गुरु स्वामी आनंद गिरि को जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद योग गुरू भारत लौटने वाले हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की दो महिलाओं ने 2016 व 2018 में अलग अलग पुलिस शिकायत की थी। जिसमें योग गुरू पर महिलाओं को गलत ढंग से छूने व मारपीट आदि का मामला था। इसी मामले में योग गुरू को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पिछले दिनों आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आयोजित आध्यात्मिक शिविर में योग प्रशिक्षण देने के लिये गये थे।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध संगम तट के बड़े हनुमान जी मंदिर के व्यवस्थापक व अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आनंद गिरि कई देशों में योग प्रशिक्षण देने के लिए जाया करते हैं। डेढ़ महीने पहले वह ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे और सिडनी शहर में योग प्रशिक्षण के लिए एक शिविर में मौजूद थे। ऑस्ट्रेलियन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, उन्हें सिडनी स्थित ओक्सले पार्क के वेस्टर्न सबअर्ब से गिरफ्तार किया गया था। यह वही जगह है जहां आध्यात्मिक शिविर में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने दो महिला ऑस्ट्रेलियन नागरिकों के साथ अमर्यादित व्यहवार किया था और उन्हें गलत तरीके से छुआ था और उनके साथ मारपीट भी की। इनमें 29 साल की एक महिला ने आरोप लगाते हुये 2016 में हुई घटना के बावत पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि 34 साल की एक दूसरी महिला ने नवंबर 2018 में अपने साथ हुई घटना के बावत आनंद गिरी पर रिपोर्ट दर्ज करायी है।

क्या है आरोप

क्या है आरोप

आरोपों के अनुसार, पहली घटना 2016 की है, जब योग गुरु नए साल के मौके पर रूटी हिल क्षेत्र स्थित एक घर में आयोजित प्रार्थना में शामिल होने गए थे। आरोप है कि यहां वह 29 वर्षीय महिला से मिले और उससे अमर्यादित आचरण किया। दूसरी घटना भी रूटी हिल क्षेत्र की है, जब नवंबर 2018 में यहां स्थित एक घर में योग गुरु को प्रार्थना के लिए आमंत्रित किया गया था। आरोप है कि यहां उन्होंने 34 वर्षीय महिला के साथ घर के बरामदे में अमर्यादित आचरण किया। आरोप लगाने वाली दोनों ही महिलाएं योग गुरु की परिचित बताई जा रही हैं।

क्या कह रहे आनंद के गुरू

क्या कह रहे आनंद के गुरू

इस बावत आनंद गिरी के गुरू व अखिल भारतीय अखाडा परिष्द के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि सिडनी कोर्ट से आनंद को जमानत मिल गयी है। वह जल्ह ही भारत लौट आयेंगे। उन लगे आरोप निराधार थे और कोर्ट ने उसे देखते हुये ही उन्हें जमानत दी है। वहीं, महंत गिरी ने अपना पुराना बयान दोहराते हुये कहा कि संतों का पीठ थपथपाकर आशीर्वाद देने की परंपरा है और इसे ही अमर्यारित आचारण बताकर शिकायत की गयी है। आरोप लगाने वाली महिलाएं शिष्या हैं और उन्होंने ऐसा आरोप क्यों और किसके दबाव में दिया है, अभी यह पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
spiritual guru anand giri got bail by sydney court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X