इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनिया गांधी को पोस्टर में बताया रानी लक्ष्मीबाई, लिखा- खूब लड़ रही मर्दानी वो तो...

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कांग्रेसियों का नया कारनामा फिर से पोस्टर पर नजर आया है। सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी को लेकर जारी किया गया यह पोस्टर वायरल हो चुका है। पोस्टर राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है और कांग्रेस को फिर से चर्चा में लाने के लिए यह हथकंडा काफी सटीक नजर आ रहा है। दरअसल, संसद में जब सियासी दलों के सांसदों के शपथ में नारों को लेकर हंगामा चल रहा था, उसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कांग्रेसियों ने एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी। इस वायरल पोस्टर में सोनिया गांधी को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के अवतार में दिखाया गया है। सोनिया के संग्राम की कहानी को 1991 से जोड़ा गया है और बकायदा लक्ष्मीबाई के लिए लिखी गई लाइनों को डालकर लोकसभा चुनाव की लड़ाई पर अपने मुंह मिया मिट्ठू बनने की कोशिश की गई है।

sonia gandhi projected as rani lakshmi bai in poster

मणिकर्णिका का है ओरिजनल पोस्टर

दरअसल, यह पोस्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मर्णिकर्णिका का है, जिसमे कंगना के चेहरे को सोनिया गांधी से रिप्लेस कर दिया गया है और सोनिया को झांसी की रानी के अवतार में पेश किया जा रहा है। पोस्टर में कांग्रेसियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। इसमें शिवभक्त बने राहुल गांधी की पुरानी फोटो हाथ जोड़े मां के इस अवतार को आंख बंदकर नमन करती दिख रहे है तो दूसरी ओर हंसती मुस्कुराती प्रियंका का भी हाथ जोड़े हुए नमन का दृश्य दिखाया गया है। पोस्टर में सबसे उपर एक कोने में राजीव गांधी और दूसरे हिस्से में इंदिरा गांधी की भी तस्वीर है, जबकि प्रमोद तिवारी व उनकी बेटी मोना को भी पोस्टर में जगह दी गई है। नीच पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस के पोस्टर ब्वॉय हसीब अहमद की भी तस्वीर है।

क्या लिखा है पोस्टर में

पोस्टर में झांसी की रानी के तौर पर नजर आ रहीं सोनिया के लिए लक्ष्मीबाई के लिए लिखी गई लाइनों को थोड़ा सा मरोड़ कर लिखा गया है। इसमें लिखा है कि 'चमक उठी सन् 91 में वो तलवार पुरानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो इंदिरा राजीव की रानी है....!' दरअसल, कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान ने यह कवित झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के लिए 1957 के स्वतंत्रता संग्राम में युद्ध करने को लेकर लिखी थी और उनके शौर्य और पराक्रम को अपने शब्दों में पिरोकर कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया था। इसी कविता की चंद लाइनों को तोड़ मरोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने पोस्टर को पूरा किया है, जो अब वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की खेत में मिली लाश के बाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़, मथुरा में चार दिन में दो हत्याये भी पढ़ें: बुजुर्ग की खेत में मिली लाश के बाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़, मथुरा में चार दिन में दो हत्या

Comments
English summary
sonia gandhi projected as rani lakshmi bai in poster
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X