इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीतापुर प्रशासन ने किसानों से मांगे 10 लाख तक के बॉन्ड, PIL दायर होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Google Oneindia News

Farmers' protest, प्रयागराज। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले काफी लम्बे समय से किसानों का प्रदर्शन दिल्ली ही नहीं, आसपास के राज्यों में भी चल रहा हैं। प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जिला प्रशासन ने किसानों से 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के निजी बॉन्ड भरने की मांग रख दी। अब इस मामले में पीआईएल दायर होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी अफसरों से जवाब मांगा है।

Recommended Video

Farmer Protest: Yogi Government ने वापस लिया किसानों का 10 लाख के बॉन्ड वाला नोटिस | वनइंडिया हिंदी
Sitapur farmers told to pay bonds, allahabad hc intervenes

इलाहाबाद कोर्ट में ये पीआईएल अरुंधति धुरू ने दाखिल की है। अरुंधति धुरू एक एक्टिविस्ट है। धुरू ने कहा कि सीतापुर जिला प्रशासन ने 19 जनवरी को ट्रैक्टर रखने वाले सभी किसानों को नोटिस जारी किया और पुलिस ने उनके घर को घेराव कर लिया, ताकि किसानों को आंदोलन में भाग लेने से रोका जा सके। इसी मामले में 25 जनवरी को सुनाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रशासन से पूछा कि आखिर किन परिस्थितियों की वजह से किसानों से निजी बॉन्ड की इतनी रकम मांगी गई।

फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी। तो वहीं, महोली के एसडीएम पंकज राठौड़ ने बताया कि उनकी यह कार्यवाही न्यायसंगत थी, क्योंकि अगर वे यह कदम न उठाते तो सीतापुर में भी वहीं हालात होते जो दिल्ली में हुए थे। एसडीएम राठौड़ ने बताया कि पिसावन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले किसानों को नोटिस जारी किया गया था। ऐसी जानकारी मिली थी कि यहां के सतनापुर गांव में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर आंतरिक टकराव है। इसकी वजह से वहां तनाव की स्थिति है और ऐसे में लोग कभी भी शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं। इसी को दिमाग में रखते हुए प्रशासन ने दोनों पक्षों को बॉन्ड के जरिए बांधे रखने का फैसला किया था।

दरअसल, सीतापुर के 35 किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। इसके अलावा जिले के मिश्रिख इलाके में भी 13 जनवरी को एक प्रदर्शन रखा गया था। जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। तो वहीं, कोर्ट में दायर हुई पीआईएल में दावा किया गया है कि सीतापुर के डीएम के अंतर्गत काम करने वाले दोनों एसडीएम ने किसानों को रोकने के लिए आधारहीन नोटिस जारी किए। इतना ही नहीं, याचिका में कहा गया है कि आदेशों से किसानों के मूलभूत अधिकारों का भी हनन हुआ, क्योंकि उन्हें घर के बाहर आने की इजाजत नहीं थी और पुलिस ने उनके घर को घेर रखा था। इन आरोपों पर जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस राजीव सिंह की बेंच ने सरकार के वकील एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद कुमार शाही को निर्देश दिए कि वे पूरे मामले की जानकारी सीतापुर के डीएम से हासिल करें।

महोली के एसडीएम ने जो नोटिस जारी किया है, उसके तहत 10 किसानों (जिनमें चार महिला शामिल हैं) को 21 जनवरी को सुबह 10 बजे पेश होने का आदेश था। सभी से पूछा गया था कि आखिर उनसे एक साल तक शांति रखने के लिए 10 लाख रुपए का बॉन्ड और दो जमानत क्यों ने भरवाई जाएं। राठौर ने कहा कि उन्होंने किसानों को जवाब देने के लिए काफी समय दिया। कई किसान दी गई तारीखों पर प्रशासन के सामने पेश भी हुए, तब उन्हें सीआरपीसी की उन धाराओं के बारे में बताया गया, जिसके तहत यह कार्यवाही की जा रही थी। राठौर ने बताया कि उन्होंने किसानों से साफ कहा था कि वे कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं, पर उन्हें शांति व्यवस्था भंग नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- वैलेंटाइन डे से पहले छात्राएं बना लें ब्वॉयफ्रेंड, आगरा के कॉलेज के लेटरहेड पर लिखा फर्जी पत्र वायरलये भी पढ़ें:- वैलेंटाइन डे से पहले छात्राएं बना लें ब्वॉयफ्रेंड, आगरा के कॉलेज के लेटरहेड पर लिखा फर्जी पत्र वायरल

Comments
English summary
Sitapur farmers told to pay bonds, allahabad hc intervenes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X