इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नाली की पाइप से तोड़ी हवालात की दीवार, यूपी के थाने से 7 अपराधी फरार

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बहरिया थाने में बंद हत्या और लूट के 7 अपराधी लॉकअप की दीवार तोड़कर फरार हो गए। अपराधियों के फरार होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना के बाद कई घंटों तक पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करती रही। लेकिन जब पास के ही ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, तब जाकर पुलिस की पोल खुली। इस मामले में एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बहरिया थानाध्यक्ष और विवेचक को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही रात में ड्यूटी पर रहे थाने के संतरी और मुंशी को सस्पेंड कर दिया।

लूट और हत्या के थे आरोपित

लूट और हत्या के थे आरोपित

जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के लॉकअप से भागे सात आरोपियों में 4 हत्या के मामले में पकड़े गए थे। जबकि 3 बदमाश इलाके में ही लूट की घटना के आरोपित है। इसमें पहला मामला 1 जून का था, जब बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय की खिड़की से कन्हैया लाल बिंद नाम के युवक का शव लटकता मिला था। इसी मामले में 1 दिन पहले ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले का खुलासा होने वाला था कि चारों बदमाश लॉकअप की दीवार में सेंध लगाकर भाग निकले। जबकि लॉकअप में इनके साथ रहे 3 बदमाश लूट की घटना के आरोपित है। इन लोगों ने पांच जून को सेहुंआडीह के पास बाइक लूटी थी। सबसे आश्चर्य की बात है कि 9 जून को ही इस थाने का चार्ज नए इंस्पेक्टर राकेश कुमार लिया था और उनके आते ही बड़ी वारदात थाने के अंदर हो गई है।

ऐसे लगाई सेंध

ऐसे लगाई सेंध

लूट व हत्या के आरोप में पुलिस लॉकअप के अंदर बंद बदमाशों ने दीवार में सेंध कैसे लगाई जब इस विषय पर जांच पड़ताल शुरू हुई तो बेहद ही शातिर तरीका सामने आया पता चला है कि नाली की पाइप को दीवार तोड़ने के लिए बदमाशों ने हथियार बनाया था। हवालात के अंदर लोहे की पाइप लगी हुई थी। यह हल्की चौड़ी नाली के बीच से गुजरी थी। बदमाशों ने इसी पाइप को तोड़कर बाहर निकाला और फिर उसे फर्श पर घिस कर नुकीला बनाया। इसी से दीवार की ईटों को निकाला गया।

क्या बोले एसएसपी

क्या बोले एसएसपी

एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सुबह मिस्त्री बुलाकर दीवाल में बदमाशों द्वारा लगाई गई सेंड को बंद करा दिया गया था। एसपी गंगापार एनके सिंह व एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, सीओ फूलपुर रत्नेश्वर सिंह की मौके का निरीक्षण कर दी गई रिपोर्ट के आधार पर थानेदार राकेश कुमार राय और विवेचक को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा रात में ड्यूटी पर मौजूद रहे संतरी और मुंशी को सस्पेंड कर दिया। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। उसके लिए टीम गठित की गई है।

Comments
English summary
Seven criminals of murder and robbery escaped from police custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X