इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: 9 लोगों की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, किसी फिल्म से कम नहीं है पूरी स्टोरी

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में बीते दिनों सिलसिलेवार ढंग से हुई हत्याओं के पीछे एक सनसनीखेज कहानी सामने आई है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाला एक सनकी सीरियल किलर (serial killer) निकला, जो लगातार शहर में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने 9 हत्याओं का खुलासा करते हुए सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। सीरियल किलर के पास से एक कुल्हाड़ी, चापड़ व लकड़ी का बेंत बरामद हुई है। इस सीरियल किलर के खौफनाक पागलपन का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 8 महीनों इसने 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। आश्चर्य की बात है कि जिस व्यक्ति से इस किलर की कहासुनी होती थी उसे ही यह अपना निशाना बनाता था।

कौन है यह सीरियल किलर

कौन है यह सीरियल किलर

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर का नाम कलुवा पटेल उर्फ साई बाबा उर्फ सुभाष पुत्र उदयराज पटेल है। यह प्रयागराज जिले के बारा इलाके का रहने वाला है। बारा तहसील के बसेहरा लालापुर में इसके परिवार के दूसरे सदस्य रहते हैं। यह काफी दिनों से शहर में ही आकर रह रहा था और अपने सनकी पन में किसी से भी नोकझोंक हो जाने पर उसे बड़ी बेरहमी से मार देता था। इन दिनों उसने कुंभ मेला क्षेत्र में अपना डेरा जमाया हुआ था और 4 दिन पहले 21 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में भी इसने एक युवक से कहासुनी हो जाने के बाद रात में उसकी भी हत्या कर दी थी। यही हत्या सीरियल किलर के लिए गले की फांस बन गई। क्योंकि शहर में हुई कई हत्याओं से इस हत्या का भी तरीका मैच हुआ था। कुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चला दिया और कड़ी मशक्कत के बाद कलुआ उर्फ़ साईं बाबा के नाम से जाने जाने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे करता था हत्याएं

कैसे करता था हत्याएं

पुलिस के अनुसार सीरियल किलर बेहद खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम देता था। किसी से भी इस सनकी कि अगर कहासुनी हो जाती थी तो वह उसे मारने के लिए प्लान बनाता और उसके पीछे लग जाता था। रात में सोते समय वह हमला करता था और नींद में ही अपने शिकार को निशाना बनाकर गायब हो जाता था। इस सीरियल किलर की खासियत कहे या पागलपन यह झोपड़पट्टी अथवा सड़क किनारे या आसानी से घर के बाहर मिल जाने वाले लोगों को ही अपना शिकार बनाता था। जिसकी हत्या करनी होती थी पहले उसकी रेकी करता और जब उसके उठने बैठने और सोने की पूरी जानकारी उसे हो जाती तो उसके आसपास ही मर्डर करने के लिए कुल्हाड़ी, चापड़ा आदि छिपा देता था। हत्या के बाद वह मरे हुए व्यक्ति के कपड़े से ही उसका शव ढक देता था। फिर बेहद ही आसानी के साथ रात में वारदात को अंजाम देता और अंधेरे का फायदा उठा कर भाग जाता था।

कैसे हुआ गिरफ्तार

कैसे हुआ गिरफ्तार

कुंभ मेला क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस कप्तान नितिन तिवारी ने ऑपरेशन किलर हंट शुरू किया था और यह लगभग साफ हो गया था कि शहर में कई घटनाएं इसी तरह से ही हुई है। एसएसपी ने अपने नेतृत्व में ही पुलिस की अलग अलग टीमें बनाई और कुंभ मेला क्षेत्र समेत शहर में जाल बिछाया और बेहद ही सघन चेकिंग व तलाशी अभियान शुरू किया। लगातार तीन दिन तक वीरान रास्तों से लेकर सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी के आसपास रहने वालों को भी खास तौर पर पुलिस की निगाह में रखा गया। शक बढ़ा तो उसे देर रात दबोच लिया गया। लगभग 38 साल की उम्र का यह युवक पहले तो इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद वह टूट गया और कुंभ क्षेत्र में हुई हत्या की बात स्वीकारते हुए उसने शहर के अलग-अलग हिस्सों में किए गए कई मर्डर का खुलासा भी कर दिया।

इन मर्डर केस का हुआ खुलासा

इन मर्डर केस का हुआ खुलासा

1- कीडगंज बाई का बाग दोहरा हत्याकांड
2- दारागंज परेड में युवक की हत्या
3- कोठापार्चा डी रोड मजदूर की हत्या
4- त्रिवेणी दर्शन होटल के पास किराना दुकानदार की हत्या
5- कीडगंज उदासीन अखाड़ा के पास युवक की हत्या
6- शास्त्री पुल के पास दोहरा हत्याकांड
7- मेला अखाड़ा क्षेत्र में युवक की हत्या

आरोपी ने गुनाह कबूला

आरोपी ने गुनाह कबूला

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सीरियल किलर ने अब तक 7 घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है। उसने सभी वारदातों के बारे में जानकारी दे दी है और अपना पूरा गुनाह भी कबूल कर लिया है। हालांकि इसमें से कई ऐसी भी लाशें थी जिनकी पहचान आज तक नहीं हो सकी है। जबकि इस सीरियल किलर के हमले में घायल 3 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल लिखा पढ़ी के बाद आरोपित हत्यारे को जेल भेज दिया गया है।

Comments
English summary
serial killer arrested by Prayagraj police, who killed 9 people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X