इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: भगवा रंग में पुती चंद्रशेखर आजाद पार्क की रेलिंग पर सपाइयों ने चढ़ाया हरा रंग

Google Oneindia News

Uttar Pradesh News, इलाहाबाद। इलाहाबाद स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में इन दिनों सुंदरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कम्र में रेलिंग को भगवा रंग में रंगा गया। मगर, यह रंग समाजवादी पार्टी को रास नहीं आया, इसका विरोध करते हुए सपाइयों ने यहां जमकर हंगामा कर डाला। इतना ही नहीं, भगवा रेलिंग को ही अपनी पार्टी के झंडे वाले हरे रंग से पेंट भी कर दिया। यानी, भगवा रंग के ऊपर हरा रंग चढ़ा दिया।

सपाई बोले- पैसे का दुरुपयोग कर रही योगी सरकार

सपाई बोले- पैसे का दुरुपयोग कर रही योगी सरकार

आजाद पार्क की रेलिंग को रंगे जाने पर सपाईयों का कहना है कि ये सरकार पैसे का दुरुपयोग कर रही है।यह बंद करना चाहिए। अगर वह भगवा रंग में रेलिंग रंगेंगे तो हम उसे हरे रंग में रंग देंगे।''

गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार आते ही पूरे सूबे में हर तरफ भगवा रंग चढ़ता जा रहा है। सरकारी कार्यालय, पोस्टर, दीवारें, बसों का रंग आदि भी भगवा हो चुका है और अब उसी क्रम में प्रयागराज की सड़कों के किनारे रेलिंग से लेकर चंद्र शेखर आजाद पार्क की रेलिंग को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है। जिसका विरोध सपाई हरे रंग से वापस रेलिंग को रंग कर रहे हैं।

साइकिल ट्रैक भी हुआ भगवा

साइकिल ट्रैक भी हुआ भगवा

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के तहत शहर में सड़क, दीवाल, चौराहा सब कुछ सुंदरीकरण की कार्य योजना में शामिल है। जिसके तहत बीते दिनों सपा सरकार में बनाए गए साइकिल ट्रैक को भी पेंटिंग की जद में शामिल कर लिया गया था और साइकिल ट्रैक पर भी भगवा चोला डाल दिया गया था। देर रात सपाइयों ने साइकल ट्रैक व आजाद पार्क की रेलिंग को पुनः हरे रंग में रंग दिया है।

'भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं'

'भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं'

फूलपुर के सपा सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने इस मामले पर कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पहले जिले का नाम बदल गया और अब साइकिल ट्रैक की रेलिंग का रंग बदला जा रहा है। सरकार लगातार समाजवादियों के कार्यों को पोतने का काम कर रही है। सरकार को पैसे का दुरुपयोग के बजाय साइकिल ट्रैक का रखरखाव करना चाहिये। वहीं, समाजवादी युवजनसभा के अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी, उनकी टीम भगवा पर पुनः हरे रंग में रंग रही है। हम समाजवादी लोग हैं मारेंगे भी नहीं मानेंगे भी नहीं।

एसिड अटैक पीड़िता अपने 30वें साल में बनी मिसाल, हासिल की सरकारी बैंक में नौकरीएसिड अटैक पीड़िता अपने 30वें साल में बनी मिसाल, हासिल की सरकारी बैंक में नौकरी

Comments
English summary
Samajwadi Party workers paints the Azad Park railing in green color
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X