इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jobs: रेलवे में 35277 पदों पर वैकेंसी शुरू, 31 मार्च तक ऐसे करें आवेदन

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। रेलवे में एक बार फिर से बंपर वैकेंसी शुरू हो गई हैं। पूर्व में जारी किए गए 1. 30 लाख पदों के नोटिफिकेशन में से 35 हजार से अधिक पदों पर अभ्यर्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे के सभी भर्ती बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी के 35277 पदों पर विभिन्न आयु वर्ग व शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी से ही शुरू हो गई थी। लेकिन, तकनीकी कारणों से आवेदन का लिंक एक्टिव नहीं हुआ था और आवेदन स्वीकार नहीं हो रहे थे। फिलहाल शनिवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

RRB jobs notifications released, know online registration to apply

रेलवे के सभी 13 भर्ती बोर्ड के लिए अलग-अलग पद सृजित किए गए हैं। आप जिस भी भर्ती बोर्ड के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, उस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।। यह भर्ती देश के सभी 13 रेलवे भर्ती बोर्ड में होगी इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि आवेदन 31 मार्च तक किया जा सकता है। इन पदों की भर्ती परीक्षा जून से सितंबर 2019 के मध्य आयोजित हो सकती है।

RRB jobs notifications released, know online registration to apply

इन पदों के लिए करें आवेदन
नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी के के तहत जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, एकाउंटस क्लर्क, कामर्शियल सह टिकट क्लर्क, असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सनीरियर कामर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, कॉमशिर्यल अप्रेन्टिस व स्टेशन मास्टर के पद पर अभी आप आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी
पद संख्या - 35277
कनिष्ठ लिपिक सह टंकण - 4319
लेखा लिपिक सह टंकण - 760
कनिष्ठ समयपाल - 17
ट्रेन लिपिक - 592
वाणिज्य सह टिकट लिपिक - 4940
यातायात सहायक - 88
गुड्स गार्ड - 5478
वारिष्ठ वाणिज्य सह टिकट लिपिक - 5638
वारिष्ठ लिपिक सह टंकण- 2873
कनिष्ठ लेखा सहायक टंकण - 3164
वरिष्ठ समयपाल - 14
वाणिज्य प्रशिक्षु- 259
स्टेशन मास्टर - 6865
आवेदन - प्रारंभ
आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2019

आवेदन शुल्क - सामान्य उम्मीदवारों को 500 रुपये एवं आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी अभ्यर्थियों से 250 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद सामान्य उम्मीदवारों को 400 रुपये और बाकी वर्ग वाले अभ्यर्थियों का पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

कहां कितने पद
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के सभी 13 भारती बोर्डों द्वारा इस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और सभी भर्ती बोर्ड में अलग अलग पद संख्या है। जिसमे आरआरबी इलाहाबाद 4099, अहमदाबाद 1024, अजमेर 1773, बंगलौर 2470, भोपाल 997, भुवनेश्वर 498, बिलासपुर 1207, चंडीगढ़ 2483, चेन्नई 2694, गोरखपुर 1298, गुवाहाटी 851, जम्मू श्रीनगर 898, कोलकाता 2949, मालदा 1043, मुंबई 3665, मुजफ्फरपुर 329, पटना 1039, रांची 1386, सिकंदराबाद 3234, सिलीगुड़ी 443, तिरुवनंतपुरम में 89 पद हैं।

यहां देखें नोटिफेकेशन

इस बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए आप सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://rrbald.gov.in/ पर जायें। यहां आपको मुख्य पेज पर ही नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा। आप इस क्लिक कर डाउनलोड कर लें। नोटिफिकेशन सीधे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक का इस्तेमाल करें।

http://rrbald.gov.in/docs/CENs_2019_Indicative_Notice_Hindi.pdf

Comments
English summary
RRB jobs notifications released, know online registration to apply
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X