इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी की मौत के बाद प्रेमिका के साथ लिव इन में रहने लगा प्रिंसिपल, दोनों का ये हुआ अंजाम

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात हुई। यहां के धूमनगंज इलाके में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने सीने में गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनने के बाद परिजन दौड़े और शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे। खून से लथपथ पति-पत्नी को देखकर पुलिस को सूचना दी गई और दर्द से तड़प रहे प्रधानाचार्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान प्रधानाचार्य की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीतम नगर इलाका पड़ता है। यहीं पर पिछले 20 सालों से प्रमोद चौधरी उम्र 50 वर्ष अपने परिवार के साथ रहते थे। मूल रूप से प्रमोद चौधरी कौशांबी के रहने वाले थे लेकिन, दो दशक पहले उन्होंने प्रीतम नगर में ही घर बनवा लिया और तब से वह यही पर रह रहे थे। मौजूदा समय में वह कौशांबी के चातल स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य थे। पुलिस ने बताया कि 1 वर्ष पहले ही उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और जिस महिला की उन्होंने हत्या की उसके साथ पिछले 1 साल से रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि महिला के साथ उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि परिजन इस बाबत अभी कोई आधिकारिक बयान देने से बचते रहे। परन्तु पड़ोसियों ने बताया कि अपने उम्र से आधी उम्र की इस महिला के साथ रह रहे प्रमोद घरेलू कलह से बेहद अधिक परेशान थे और लिवइन रिलेशनशिप में रहने के कारण पहली पत्नी के बच्चे भी पिता से नाराज थे और मृतक महिला से दूरी बनाने के लिए दबाव बना रहे थे।

आधी उम्र की थी प्रेमिका

आधी उम्र की थी प्रेमिका

घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक महिला का नाम राखी है और उसकी उम्र महज 28 वर्ष थी। प्रमोद की पहली पत्नी की मौत के बाद वह भी प्रीतम नगर में ही आकर रहने लगी थी और प्रमोद के साथ वह पति-पत्नी के तौर पर रह रही थी। आसपास के लोगों को बताया गया था कि प्रमोद और राखी ने शादी कर ली है। शुक्रवार दोपहर करीब 11:45 बजे कमरे के अंदर से अचानक गोली की आवाज आई तो प्रमोद की पहली पत्नी से जन्मा बेटा दौड़कर कमरे के अंदर पहुंचा। देखा तो पिता और राखी लहूलुहान अचेत पड़े हुए थे, गुहार लगाने पर लोगों की भीड़ जुटी तो दर्द से तड़प रहे पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि राखी की कनपटी पर गोली लगी हुई है जबकि प्रमोद के सीने पर बांय ओर गोली लगी हुई है।

मामला संदिग्ध

मामला संदिग्ध

घटना की सूचना के बाद मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पुलिस ने बुला ली और मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद साक्ष्य जुटाए गए हैं। घटनास्थल व लोगों से पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है और पुलिस अब इसकी जांच पड़ताल कर रही है। हत्या किन कारणों से हुई और क्या प्रमोद ने हत्या के बाद खुद को भी गोली मारी अभी इस पर पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्या यह स्पष्ट हुआ है कि प्रमोद ने राखी को पहले गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि जांच के बाद ही यह पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर दोनों की मौत कैसे हुई है।

मौके से मिला तमंचा और खोखा

मौके से मिला तमंचा और खोखा

घटनास्थल से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व तीन खोखे बरामद किए हैं जबकि चार जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे। वहीं घर के बाहर कूलर के नीचे केरोसीन से भरा एक डिब्बा भी मिला है जिससे मामला काफी उलझा हुआ नजर आ रहा है।

हार्ट अटैक से पहली पत्नी की मौत

हार्ट अटैक से पहली पत्नी की मौत

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि प्रमोद की पहली पत्नी निर्मला की हार्ट अटैक से 1 साल पहले ही मौत हो गई थी। निर्मला और प्रमोद से तीन बच्चे हैं। जिसमें दिव्या 22 साल की है जो मौजूदा समय में B.Ed कर रही है। जबकि 16 साल का साल के दो जुड़वा बेटे विक्रम और विराट हैं। दोनों दसवीं के छात्र हैं और पिता की ही कॉलेज में पढ़ते हैं। बेटे विराट ने बताया कि 5 नवंबर 2018 को उसकी बहन दिव्या की सगाई होनी थी उसी दरमियान उसके पिता यानी प्रमोद राखी को लेकर घर आए थे और तब से ही राखी घर के नीचे वाले हिस्से में रह रही थी और वह और उसके भाई बहन घर के ऊपर के हिस्से में रहते थे। शुक्रवार को गोली की आवाज सुनने के बाद जब वह नीचे पहुंचा तो राखी और प्रमोद लहूलुहान दशा में पड़े हुए थे।

<strong>ये भी पढ़ें-सिलेंडर में विस्फोट, पलक झपकते ही उड़ी छत, खाना पका रही बेटी भी नहीं बच पाई</strong>ये भी पढ़ें-सिलेंडर में विस्फोट, पलक झपकते ही उड़ी छत, खाना पका रही बेटी भी नहीं बच पाई

Comments
English summary
principal shoot his second wife and then himself
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X