इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराजः कुंभ मेला टेंट सिटी की मैनेजर से दिनदहाड़े सात लाख लूटकर दो बदमाश फरार

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे कुंभ के खत्म होते ही बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। कुंभ की टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी हितकारी प्रोडक्शन कंपनी की महिला मैनेजर से 7 लाख रूपये की लूट हुई है। दिनदहाड़े ही लूट को पल्सर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना के बाद हड़कंप मचा तो फोर्स के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये। जांच पड़ताल शुरू हुई और सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली जाने लगी। पुलिस ने हर चौराहे पर नाकेबंदी कर गहन चेकिंग भी शुरू की लेकिन, बदमाशों क कोई पता नहीं चल सका।

prayagraj tent city manager robbed of seven lakh rupees

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिक अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला मैनेजर हैंड बैग में पैसे लेकर जा रही थी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की तलाशी भी की जा रही है, बदमाशों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा।

कैसे हुई वारदात
पुलिस के अनुसार कुंभ मेला क्षेत्र के अरैल इलाके में सेक्टर 20 के अन्तर्गत टेंट सिटी इंद्रप्रस्थम है। इस टेंट सिटी को हितकारी प्रोडक्शन कंपनी नई दिल्ली ने बनाया है। यहां पर काम करने वाले मजदूरों को पैसा देने के लिऐ बुधवार को कंपनी की स्थानीय मैनेजर अल्सफा दिन में करीब 11 बजे एचडीएफसी बैंक नैनी गई हुई थीं। उनकी स्कूटी को फिरोज राणा चला रहा था। बैंक से 7 लाख रुपये निकालने के बाद वह 7 लाख रूपये अपने भूरे रंग के चमड़े के बैग में रखकर वापस लौट रही थी। अरैल चौराहे के समीप पीछे से काली पल्सर सवार दो बदमाश आये और अल्सफा के हाथ से चमड़े का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 7 लाख रुपए के अलावा अल्सफा के 5 हजार रूपये, कंपनी के दो चेक, डेबिट कार्ड, दो एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे।

सीसीटीवी में कुछ नहीं मिला
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो हडकंप मच गया। आनन फानन में नैनी थाने की फोर्स के साथ एसएसपी, एसपी यमुनापार और सीओ समेत जिले भर के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये। कुछ सीसीटीवी भी खंगाले गये लेकिन, अभी तक कुछ खास पुलिस के हाथ नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस अब बदमाशों का स्केच तैयार करा रही है। जबकि एसओजी ने कई संदिग्ध लड़कों को पकड़ा भी है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार 2000 की तीन गड्डी और 500 की दो गड्डी हैंड बैग में लेकर मैनेजर लौट रही थी। फिलहाल यह वारदात लापरवाही या जानबूझ कर हुई है। पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पैसे डिग्गी में रखे जाते तो सुरक्षित रहते, आखिरी हैंडबैग में पैसे लेकर क्यों जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कुंभ मेले के सफाईकर्मियों को दान किए 21 लाख रुपये

English summary
prayagraj tent city manager robbed of seven lakh rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X