इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल में मौज-मस्ती करता था ये गिरोह

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्वाट और अतरसुइया पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी और लूट करने वाले गिरोह को धर दबोचा। जिनमें दो शातिर बदमाश और एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से बाइक, गहने, नगदी और 14 मोबाइल फोन मिले हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये बदमाश नेपाल जाकर मौज मस्ती किया करते थे।

prayagraj swat team and police caught theft gang

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि स्वाट और अतरसुइया पुलिस प्रयागराज के गोलपार्क पर मौजूद थी तभी मुखबिर ने इन अपराधियों के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही स्वाट टीम के राजेश उपाध्याय, अंगद गिरि, विनोद मौर्या ने पुलिस टीम के साथ गली में घेरकर चोर गिरोह के दो लोगों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के बाद दरियाबाद कब्रिस्तान के पास से पुलिस ने सूरज कदम नाम के एक सुनार को भी दबोच लिया।

रायबरेली के लालगंज में विकास नगर कॉलोनी निवासी सूरज यहां प्रयागराज के मालवीय नगर में एक घर में किराए पर रह रहा था। गिरफ्तार आरोपितों में शाहरुख उर्फ सबील जावेद डफरिन अस्पताल के पास दायरा शाह अजमल और मोहम्मद सैफ उर्फ राजा करेली में शम्स नगर का रहने वाला है। उनके कब्जे से 1 लाख 20 हजार रुपये, गहने, 14 मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई।

एसपी क्राइम ने बताया कि इन दोनों ने 4 अन्य साथियों संग मिलकर 15 सितंबर की रात मीरापुर में पप्पू गुप्ता के घर में चोरी की थी। बाकी चार चोर प्रतापगढ़ के हैं, जो अभी पकड़ में नहीं आए हैं। इन्होंने चोरी के गहने सूरज कदम को बेचे थे जिसे सूरज कदम ने गला दिया था। चोरी के अलावा ये बदमाश शहर में बाइक पर घूमते हुए मोबाइल छिनैती भी किया करते थे।

यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद विश्वविद्यालयः छात्र संघ की बहाली को लेकर छात्र नेताओं का उग्र प्रदर्शन, कई प्रोफेसरों की कार के शीशे तोड़ेयह भी पढ़ेंः इलाहाबाद विश्वविद्यालयः छात्र संघ की बहाली को लेकर छात्र नेताओं का उग्र प्रदर्शन, कई प्रोफेसरों की कार के शीशे तोड़े

Comments
English summary
prayagraj swat team and police caught theft gang
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X