इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर 2.5 लाख का इनाम घोषित, जारी हुई टॉप फाइव वांटेड अपराधियों की सूची

Google Oneindia News

प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे बाहुबली अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ पर प्रयागराज पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रयागराज के एसएसपी ने अशरफ पर इनाम की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख करने की संस्तुति की है। बता दें कि अशरफ सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही फरार चल रहा है। उसकी तलाश में न सिर्फ प्रयागराज पुलिस बल्कि एसटीएफ की सभी यूनिट को लगाया गया है।

फरार है अशरफ

फरार है अशरफ

लगातार पुलिस के दबाव के बावजूद भी अशरफ न तो खुद को कोर्ट में सरेंडर कर रहा है और न ही पुलिस उसे गिरफ्तार ही कर पा रही है। बता दें कि हत्या, लूट, अपहरण जैसी संगीन धाराओं में अशरफ पर थोक के भाव में मुकदमे दर्ज हैं और लंबे अशरफ फरार चल रहा है। दरअसल योगी सरकार के सूबे में आने के साथ ही बाहुबलियों के बुरे दिन शुरू हो गये थे। सरकार की मंशा और कानूनी शिकंजे में मुख्तार अंसारी से लेकर, अतीक अहमद और करवरिया बंधु पकड़े गये और जेल में डाल दिए गये। लेकिन अतीक के जेल जाते ही अशरफ अंडरग्राउंड हो गया और पुलिस ने अब उस पर अब ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया है।

एक बार हुआ था गिरफ्तार

एक बार हुआ था गिरफ्तार

अशरफ, राजू पाल हत्याकांड के बाद 2007 में जब फरार हुआ था, तब पुलिस ने उसकी लगभग 3 साल तक तलाश की थी। पुलिस का परिजनों दबाव के बाद 2010 में अशरफ की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि उसे बाद में जमानत मिल गयी और वह फिर से राजनीति में भाई के कद के सहारे अपना कद बड़ा कर वर्चस्व बढ़ाता रहा। लेकिन असली मुश्किल अशरफ के लिए तब शुरू हुई जब यूपी में योगी सरकार आई और अशरफ पर नकेल कसने का क्रम शुरू हुआ। अशरफ फिर से फरार हुआ और उसके बाद से अशरफ पर सिर्फ इनाक राशि ही बढ़ रही है, उसका कोई पता नहीं चल रहा है। दो महीने पहले अशरफ के हरियाणा में होने की खबर सामने आई थी और पता चला था कि एक कद्दावर नेता के फार्मआउस पर अशरफ ऐश कर रहा है। लेकिन, पुलिस के पहुंचने की उसे भनक लग गयी और वह पकड़ में नहीं आ सका। प्रयागराज के एसएसपी अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज ने बताया कि अशरफ की तलाश में पहले ही प्रयागराज समेत कई जिलों की पुलिस के साथ ही एसटीएफ की सभी यूनिट लगी हुई हैं।

कौन है टाप 5 में

कौन है टाप 5 में

इलाहाबाद जोन में अभी तक टॉप इनामिया बदमाशों में डकैतों का ही कब्जा होता रहा है। जो यमुनापार इलाके से लेकर चित्रकूट के बीहड़ तक आतंक का पर्याय बने रहते हैं। लेकिन यह पहली बार है जब टॉप 5 में किसी माफिया की इंट्री हुई है। गुंडई से दहशत का पर्याय बन चुके अशरफ को इलाहाबाद जोन के वोस्ट वांटेड इनामिया में दूसरा स्थान मिला है। जबकि पहले स्थान पर खूंखार डकैत बबुली कोल का कब्जा बरकरार है। टॉप टेन सूची इस प्रकार है:-
1-बबुली कोल (डकैत), इनाम पांच लाख
2-खालिद अजीम उर्फ अशरफ, इनाम ढाई लाख
3-गौरी यादव (डकैत), इनाम सवा लाख
4-लवलेश कोल (डकैत), इनाम एक लाख
5-बहारुद्दीन (डकैत), इनाम 50 हजार

<strong>ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: युवती से दरिंदगी करने के बाद दुपट्टे से गला दबाकर की हत्या, धान के खेत में मिला शव</strong>ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: युवती से दरिंदगी करने के बाद दुपट्टे से गला दबाकर की हत्या, धान के खेत में मिला शव

Comments
English summary
Prayagraj police announced reward of 2.5 lakhs on ex mla Ashraf
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X