इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ के सहारे बेड़ा पार कराने की कोशिश करेंगे पीएम, गर्माएगा हिंदुत्व का मुद्दा

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। 2019 के लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण 6 मई को हो चुका है। अब सभी पार्टियों के नेता छठवें चरण के चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए है। वहीं, यूपी की वीआईपी सीटों में गिनी जाने वाली इलाहाबाद व फूलपुर लोकसभा के प्रचार के लिये उल्टा काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार के लिये सिर्फ दो दिन बचे हैं और हर दल ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रैली करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और धूप खत्म होते ही सियासी पारा बढ़ाने के लिये वह शाम पांच बजे संगम नगरी पहुंचेंगे। फिलहाल पीएम के कार्यक्रम में प्रमुख मुद्दा कुंभ मेला होगा। जिसके सफल आयोजन के दम पर अपनी साख बढाने में जुटे पीएम यहां उसी के नाम पर वोट मांगेंगे। इसके अलावा आज हिंदुत्व का मु्द्दा भी गूंजेंगा। कौशांबी में कुंभ के नाम सियासी गोट फेंककर पीएम ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि प्रयागराज में वह इस मुद्दे को खूब तूल देने वाले हैं।

डेढ लाख से ज्यादा की भीड का इंतजाम

डेढ लाख से ज्यादा की भीड का इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रयागराज जिले में जितनी बार भी रैली हुई हैं, सबमे रिकार्ड तोड भीड जुटी है। ऐसे में अब एक बार फिर से उसी भीड के अनुमान के साथ डेढ लाख से अधिक लोगों के रैली में शामिल होने की व्यव्स्था की गयी है। पिछले तीन दिनों से यहां कार्यक्रम स्थल को सजाने संवारने का कार्य चल रहा है, जो अब तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे परेड ग्राउंड में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। पीएम हवाई मार्ग से पहले बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर वहां से सड़क मार्ग से परेड मैदान का सफर तय करेंगे।

उठा सकते है कुंभ के दूसरे मुद्दे

उठा सकते है कुंभ के दूसरे मुद्दे

कौशांबी में प्रधानमंत्री ने 1954 के कुंभ की दुर्घटना का मुद्दा उछाला था। ऐसे में एक बार फिर वह ऐसे ही कुछ दूसरे दुघर्टना वाले दिनों को मुद्दा बनाकर पेश कर सकते हैं। चूंकि इससे पहले भी जो हादसे कुंभ के दौरान हुये वह दूसरी सरकार के कार्यकाल में थे। वहीं, कुंभ के नाम पर बनी उपलब्धि, बढे राजस्व, दुनिया तक भारत की पहुंच जैसे मुद्दे भी पीएम उछालेंगे। इलाहाबाद शहर का नाम बदलने, पूरे शहर की सडक, चौराहे, दीवारे सबकुछ बदल कर आदर्श स्थिति लाने व पूरी दुनिया में कुंभ के जरिये सनातन संस्कृति और हिंदुत्व का ध्वज लहराने की वकालत भी पीएम करेंगे और यह दर्शायेंगे कि अगर उनकी सरकार बनी रही तो आने वाले वर्षों में कुंभ नगरी का कायाकल्प का जो दौर शुरू हुआ है वह बहुत आगे जाने वाला है। फिलहाल सभी सियासी दलों की नजर आज पीएम पर होगी और उनकी रैली से बनने वाले समीकरणों पर गडी हुई है।

इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल

इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल

अगर आप भी आज प्रयागराज जिले में आ रहे हैं तो परेशानी से बचने के लिये शाम 5 बजे के बाद कुछ रास्तों का प्रयोग ना करें। इनमें एयरपोर्ट से हैप्पी होम, मुंडेरा मंडी, धूमनगंज, चौफटका, सप्लाई डिपो, हाईकोर्ट फ्लाईओवर, एकलव्य चौराहा, विवेकानंद चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, बालसन, सोहबतियाबाग, जीटी जवाहर से कार्यक्रम स्थल तक का मार्ग वीवीआईपी रूट निर्धारित किया गया है। इस रूट पर एंबुलेंस को भी ना ले जाने की सलाह दी गयी है। अगर आप इन मार्गों से गुजरने वाले हैं तो पांच बजे के पहले या 8 बजे के बाद ही इन रास्तों का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें:- फूलपुर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
PM Narendra Modi will campaign for Phulpur and Allahabad parliamentary seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X