इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नए साल से पहले प्रयागराज को पीएम मोदी देंगे 5000 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रयागराज आ सकते हैं जिसके लिए 7 दिसंबर को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है। पीएम मोदी का यह दौरा नए साल पर कुंभ नगरी को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने आएंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कहां होगा इस पर अभी असमंजस बना हुआ है। दरअसल मोदी अपनी प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और इतने ही बजट की प्रस्तावित परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जो प्रयागराज क्षेत्र में दूरगामी परिणाम होगा जिससे क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।

क्या मिलने वाला है प्रयागराज को

क्या मिलने वाला है प्रयागराज को

इलाहाबाद से प्रयागराज हो चुके शहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बड़ी व दूरगामी परिणाम देने वाली योजनाओं का तोहफा देने वाले हैं। नए साल में इन योजनाओं का शुभारंभ होगा। 5000 करोड़ रुपए की यह परियोजना पूरे प्रयागराज को भी बदल देगी। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उसमें संगम पर रोपवे प्रयागराज नई दिल्ली जल मार्ग, सोलर पार्क, शंकरगढ़ में रिफाइनरी, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शामिल हैं। इनमें कुछ योजनाओं का डीपीआर तैयार हो चुका है और उसकी प्रेजेंटेशन भी पूरा हो गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में इन सभी की आधारशिला रखी जाएगी। खास बात यह भी होगी कि प्रधानमंत्री लगभग ₹5000 की परियोजनाओं का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम के दौरान करेंगे।

सीएम योगी करेंगे समीक्षा

सीएम योगी करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उच्च स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं ।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे और रात्रि विश्राम कर पूरी तरह से कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे। वह कुंभ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे और किस तरह प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और किस तरह से भीड़ का इंतजाम होगा और क्या योजनाएं होंगी उस पर भी आज रणनीति तय की जाएगी । फिलहाल जिला प्रशासन को तैयारियों के लिए 2 दिन पहले ही सीएम योगी ने निर्देशित कर दिया था और उन्होंने साफ कर दिया क्या था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं कार्यक्रम की तैयारियां शुरू की जाए। वहीं, आज सुबह ही नगर विकास मंत्री शहर पहुंच चुके हैं और वह इस समय कुंभ में समीक्षा कार्य कर रहे हैं।

नैनी या झूसी में होगा कार्यक्रम

नैनी या झूसी में होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कहां होगा इस पर अभी असमंजस बना हुआ है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भीड़ बहुत अधिक हो जाती है और किसी छोटे व सामान्य मैदान में उनकी जनसभा आयोजित करना संभव नहीं होता। ऐसे में दो बड़े मैदानों को चिन्हित किया गया है । जिसमें झूंसी का अंदावा मोड़ मैदान प्राथमिक स्तर पर है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व में चुनावी रैली हो चुकी है। वहीं, नैनी की सरस्वती हाईटेक सिटी मैदान पर भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की योजना बन रही है। इन्हीं दोनों स्थानों में संभावना है कि किसी जगह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। हालांकि संगम के परेड मैदान पर भी काफी जगह जनसभा के लिए मौजूद है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए 6 दिसंबर को आत्मदाह करने वाले स्वामी परमहंस दास गिरफ्तार

Comments
English summary
pm modi will inaugurate many projects worth 5000 crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X