इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी लोकसेवा आयोग का बड़ा फैसला, IAS की तर्ज पर होगी PCS 2018 की मुख्य परीक्षा, देख लें पाठ्यक्रम

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2018 की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही अब पहली बार बदलाव के साथ मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पहली बार यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा आईएएस परीक्षा की तर्ज पर होगी। इसके लिऐ आयोग ने पहले ही सारे दिशा निर्देश, आदेश व गाइडलाइन जारी कर दी थी और अब आयोग की ओर से कहा गया है कि परीक्षार्थी आईएएस मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र को देखें, वही पीसीएस मुख्य परीक्षा का मॉडल पेपर होगा। दरअसल पिछले ही वर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह घोषणा की थी कि 2018 की पीसीएस मुख्य परीक्षा अब संघ लोकसेवा आयोग की IAS मुख्य परीक्षा के तर्ज पर होगी। जिसके क्रम में अब प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का आयोजन अब आईएएस परीक्षा की तर्ज पर ही किया जाएगा।

क्या हुआ बदलाव

क्या हुआ बदलाव

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा को IAS परीक्षा की तरह ही कराए जाने को सरकार ने मंजूरी दे दी थी और अब उसी का अनुपालन किया जायेगा। पीसीएस मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम संशोधित कर दिया है। इस बार की मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषय नहीं होंगे। बल्कि एक ही वैकल्पिक विषय की परीक्षा अभ्यार्थी को देनी होगी। जबकि प्रतियोगी के चयन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाला सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की संख्या दुगनी होगी। यानी दो पेपर की संख्या बढाकर अब चार कर दी गई है। आयोग मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय के संबंध में गाइड लाइन जारी करेगा। साथ नए सिरे से सिलेबस की विज्ञप्ति भी जारी होगी। चूंकि अभी जीएस में पूछे जाने वाले प्रश्नों व उनके उत्तर की शब्द संख्या आदि को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिसे नयी गाइडलाइन जारी कर आयोग स्थिति को स्पष्ट करेगा।

नंबरों के आधार पर समझें बदलाव

नंबरों के आधार पर समझें बदलाव

आईएएस मेन्स

1- निबंध - 300 नंबर
2- सामान्य अध्ययन - 1000
( 4 पेपर प्रत्येक 250 नंबर का)

3- वैकल्पिक विषय - 500 नंबर
( 2 पेपर प्रत्येक 250 नंबर का)

4- कुल नंबर - 1800
5- इंटरव्यू - 275

पीसीएस मेन्स
1- हिन्दी - 150 नंबर
2- निबंध - 150 नंबर
3- वैकल्पिक विषय - 800
( 4 पेपर प्रत्येक 200 नंबर का)

4- सामान्य अध्ययन - 400
( 2 पेपर प्रत्येक 200 नंबर का)

5- कुल नंबर - 1500
6- इंटरव्यू - 200

लेकिन अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीएससी की तरह वैकल्पिक विषयों की संख्या में घटोत्तरी व सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में बढ़ोतरी करते पैटर्न समान कर दिया है। जिससे प्रतियोगियों को एक साथ दोनों परीक्षाओ की तैयारी का लाभ मिल सकेगा।

कभी बजता था यूपी का डंका

कभी बजता था यूपी का डंका

संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस की परीक्षा भारत की सबसे ठप परीक्षा मानी जाती है। एक समय इस परीक्षा में यूपी का डंका बजता था। लेकिन संघ लोक सेवा आयोग ने अपना लगातार परीक्षा पैटर्न अपग्रेड किया और यूपी वालों की संख्या घटती गयी। इसका प्रमुख कारण यूपी की प्रतियोगी परीक्षाओ की पद्धति को माना जाता है। क्योंकि यूपी की सबसे लोकप्रिय परीक्षा पीसीएस पास करने वाले अभ्यार्थी बडी संख्या में आईएएस बनते थे। उनका टारगेट भी यही होता था। लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने परीक्षा पैटर्न को पुराने ढर्रे के अनुसार से चलने दिया। जिससे पीसीएस की तैयारी करने वाले आईएएस के पैटर्न से सामंजस्य बैठाने में मुश्किल में आ गये और उनकी संख्या चयन में घटने लगी। लेकिन अब आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिये प्रतियोगी की अलग से तैयारी करने की बहुत अधिक आवश्यकता नहीं बडेगी। क्योंकि फिर से यूपीएससी का पैटर्न यूपीपीएससी से मेल खायेगा।

<strong>ये भी पढ़ें-खाप चौधरियों को साधने में लगी BJP, पंचायती राज मंत्री ने बाबा हरिकिशन से की मुलाकात</strong>ये भी पढ़ें-खाप चौधरियों को साधने में लगी BJP, पंचायती राज मंत्री ने बाबा हरिकिशन से की मुलाकात

Comments
English summary
PCS main exam to be held on IAS exam pattern
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X