इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्कूल के अंदर बना रहे थे बम, विस्फोट में युवक के उड़ गए दोनों पंजे, दोस्त छोड़कर भाग गए

Google Oneindia News

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में एक स्कूल से सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्कूल के अंदर बम बन रहा और बम पर रस्सी बांधते समय उसमें विस्फोट हो गया। जिससे बांध रहे युवक के हाथ के दोनों पंजे उड़ गए। घटना के बाद मांस के चिथड़े इधर-उधर बिखर गए और खून से लथपथ युवक दर्द से कराहने लगा। वहीं, इतना वीभत्स दृश्य देखकर युवक के साथ रहे उसके दोस्त भाग खड़े हुये।

one injured after bomb blast while friends ran away

घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही। घटना रविवार की देर रात खुल्दाबाद इलाके में हुई है। यहां के भुसौली टोला स्थित छोटेलाल हेला जूनियर हाईस्कूल में युवक बम बना रहा था। पुलिस का कहना है कि आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में युवक थे और उसके लिये बम बनाया जा रहा था। युवक की पहचान चकिया निवासी आमिर (22) पुत्र नफीस के रूप में हुई है। इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

रात में बन रहा था बम
पुलिस के अनुसार आमिर और उसके चार दोस्तों अक्सर छोटेलाल हेला जूनियर हाईस्कूल के अहाते में एकट्ठा होते थे और कई बार वहां पर बम आदि बनाने का काम भी करते थे। रविवार की रात भी आमिर दोस्तों के साथ पहुंचा और हमेशा की तरह बम बनाने का काम शुरू हुआ। घटना स्थल पर छर्रा, पत्थर, गिट्टी, मसाला आदि भी मिला है। बताया जा रहा है कि आमिर ही बम को रस्सी से बांध रहा था और अचानक बम आमिर के हाथ में फट गया। उसके दोनों हाथ के पंजे उड़ गए। बम फटने से उसमे भरा गया छर्रा भी उसके शरीर में जगह-जगह धंस गया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

भागे दोस्त
पुलिस जांच में पता चला कि आमिर के साथ उसके काई दोस्त भी थे, लेकिन आमिर को इतने खतरनाक ढंग से घायल होता देखकर घबरा गए और मौके से भाग निकले। वहीं, धमाके की आवाज व धुआं के साथ चीख सुनकर आस-पास के घरों से लोग बाहर निकले और अंदर का हाल देखकर पुलिस को फोन किया गया। इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि मौके से बम बनाने की सामग्रियां बरामद हुईं हैं और इस मामले में जांच की जा रही है।

<strong>ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर लौटाई पिता की आंखों की रोशनी, फिर यूं साथ छोड़ गए दो बेटे</strong>ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर लौटाई पिता की आंखों की रोशनी, फिर यूं साथ छोड़ गए दो बेटे

Comments
English summary
one injured after bomb blast while friends ran away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X