इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा छोड़कर सपा में जाने वाले पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Google Oneindia News

प्रयागराज। दल बदल के लिए मशहूर व बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा से टिकट कटने से नाराज होकर समाजवादी पार्टी में फिर से चले जाने वाले इलाहाबाद के पूर्व सांसद श्याम चरण गुप्ता की मुश्किल बढ़ गई है। प्रयागराज की सांसद विधायक कोर्ट ने आचार संहित उल्लंघन के मामले में श्यामा प्रसाद के हाजिर न होने पर सख्त रुख अपना लिया है और उनके विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। स्पेशल कोर्ट ने श्यामा प्रसाद को गिरफ्तार कर अगली सुनवाई पर पेश करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर वह अगली सुनवाई पर हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट आगे की कानूनी प्रक्रिया भी उनके विरूद्ध शुरू करेगी। 2009 में दर्ज हुए इस मुकदमे पर सुनवाई स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं।

non bailable warrant issued against former mp shyama charan gupta

संजय दत्त आए थे प्रचार के लिए

2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान देश की सबसे हाट सीटों में से एक फूलपुर लोकसभा सीट से उद्योगपति व बीडी किंग के नाम से मशहूर श्यामा चरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया। इस चुनाव के दौरान श्यामा प्रसाद ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी थी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों से फूलपुर इलाके को सपामय बनाने का प्रयास किया था। जिसके क्रम में 16 अप्रैल को बालीबुड स्टार संजय दत्त का भी आगमन प्रचार के लिए हुआ। इस दौरान उनके साथ दिग्गज नेता अमर सिंह व स्टार जया बच्चन भी शामिल थी। कोटवा इलाके में चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ और भारी भीड़ में ही श्यामा चरण गुप्त के पक्ष में वोट करने के लिए अपील वाले पंपलेट का वितरण शुरू हो गया। इस पंपलेट ने ही श्यामाचरण की फजीहत शुरू करा दी और 16 अप्रैल 2009 को सराय इनायत थाने में श्यामा चरण के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया।

मुकदमें में नहीं हो रहे थे हाजिर

फिलहाल, इस चुनाव में श्यामा प्रसाद हार गए थे और पहली बार इस सीट पर बसपा का खाता खुला था और कपिल मुनि करवरिया यहां से सांसद चुने गए थे। इस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस पर सुनवाई भी शुरू हुई, लेकिन बीते 10 साल से इस मामले में श्यामा चरण हाजिर नहीं हुए। स्पेशल कोर्ट में मामला जाने के बाद भी श्यामा चरण ने वही पुराना रूख अपनाए रखा, जिस पर नाराज कोर्ट ने अब श्यामा चरण के विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।

Recommended Video

बीजेपी के पांच सांसदों को HC का नोटिस,हारे हुए प्रत्याशियों ने लगाई याचिका

ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: भाजपा विधायक सेंगर को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- अभी भी देर नहीं हुई है... ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: भाजपा विधायक सेंगर को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- अभी भी देर नहीं हुई है...

Comments
English summary
non bailable warrant issued against former mp shyama charan gupta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X