इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर से बीजेपी सांसद केशरी देवी की जिला पंचायत वाली सीट पर नहीं होगा चुनाव, जानिए क्यों

Google Oneindia News

इलाहाबाद/प्रयागराज। फूलपुर से सांसद चुनी गईं केशरी देवी पटेल की जिला पंचायत वाली सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। इस सीट के लिये उपचुनाव की कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। चूंकि केशरी देवी अभी भी जिला पंचायत सदस्य बनी हुई हैं और इसलिये उनकी सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। दरअसल केशरी देवी ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, जिसके कारण उनकी सीट पर चुनाव कराना संभव नहीं है। केशरी देवी शंकरगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। सदस्य रहते हुये ही भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था और चुनाव जीतकर वह अब फूलपुर की सांसद चुन ली गई हैं। संसद में उन्होंने सांसद पद की शपथ भी ले ली है, लेकिन अभी तक जिला पंचायत सदस्य पद से उन्होंने त्यागपत्र नहीं दिया है। जिसके कारण यहां पर उपचुनाव नहीं कराया जायेगा।

यहां होगा उपचुनाव

यहां होगा उपचुनाव

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के 18 ब्लाकों में खाली हुये पदों के लिए उपचुनाव होंगे। प्रयागराज जिले की जिन सीटों पर पंचायत उप चुनाव होगा उसमें प्रधान के 6, क्षेत्र पंचायत के 10 और ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पड़े 72 पदों के लिए उपचुनाव होना है। इसमें ज्यादातर जनप्रतिनिधियों की मृत्यु तथा कुछ के त्यागपत्र देने से ये पद खाली हुए हैं।

ग्राम प्रधान का उपचुनाव

ग्राम प्रधान का उपचुनाव

विकास खंड क्षेत्र मऊआइमा के वृसिंहपुर अलीपुर में (अनुसूचित जाति महिला आरक्षित), बहरिया के बलकरनपुर गांव में (अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित), कौंधियारा के माही में (अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित), मेजा के इटवा खुर्द में (अन्य पिछड़ा वर्ग), सैदाबाद के डुढेहरी गांव में (अनारक्षित), प्रतापपुर के छतौना में (अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित), प्रधान पद के लिए उपचुनाव होंगे।

क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव

क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव

क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव में हंडिया के उपरदहा, कटहरा, होलागढ़ के बेरांवा द्वितीय,कोरांव के घूघा, कौड़िहार के बमरौली, धनूपुर के रेहथू, जगदीशपुर तृतीय, बहरिया के छाता द्वितीय, बहादुरपुर ब्लॉक के अमरसापुर तृतीय मलांवा बुजुर्ग व हवेलिया में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव
ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव में फूलपुर में 15,कोरांव ब्लॉक में 10, धनूपुर में 9, बहरिया में 3, मेजा, शंकरगढ़ में 2, होलागढ़ में 2, सोरांव में 5 और हंडिया, उरुवा, चाका, जसरा, प्रतापपुर तथा मऊआइमा विकास खंड क्षेत्र में 4-4 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर मतदान होंगे।

यूपी में कितने पद हैं खाली
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में पंचायतों के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। इसमें ग्राम प्रधानों के 329, ग्राम पंचायत सदस्यों के 3685, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 285 व सदस्य जिला पंचायत के 13 पद रिक्त हैं। इन सभी खाली पदों को भरने के लिये अब उप चुनाव होगा, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

क्या है पूरा कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के रिक्त पदों के उपचुनाव की जारी अधिसूचना के अनुसार दो दिन बाद से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। यानी 21 जून से नामांकन का क्रम शुरू होगा। इन पदों के लिये 26 जून के बीच नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन शाम को चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 6 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और एक दिन के अंतराल के बाद आठ जुलाई को मतगणना होगी और रिजल्ट घोषित किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा ने बताया कि आयोग की अधिसूचना के क्रम में निर्वाचन अधिकारी 21 जून को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। निर्धारित तिथियों पर निष्पक्ष व शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-जिंदगी-मौत की जंग हार गया 6 साल का आयुष, शौचालय में हुए विस्फोट में तीनों बच्चों की मौत</strong>ये भी पढ़ें-जिंदगी-मौत की जंग हार गया 6 साल का आयुष, शौचालय में हुए विस्फोट में तीनों बच्चों की मौत

Comments
English summary
no panchayat election to be held on phulpur seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X