इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद बैंक के मैनेजर को चलती कार में गोली मारी, हिम्मत नहीं अस्पताल में उसकी जिंदगी हारी

Google Oneindia News

इलाहाबाद/प्रयागराज। यूपी में प्रयागराज जिले के मउआइमा इलाके में इलाहाबाद बैंक के मैनेजर को ऑफिस जाते समय दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने पर भी बैंक मैनेजर ने हिम्मत नहीं हारी, खुद ही कार ड्राइव कर बैंक पहुंचा। जहां से उसकी हालत देख अस्पताल ले जाया गया। मगर, अस्पताल में वह जिंदगी की जंग हार गए।

संवाददाता के अनुसार, वारदात को पल्सर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। जब गोली मारी गई तो बैंक मैनेजर के साथ दूसरी सीट पर ब्रांच के ही सहायक प्रबंधक भी थे। बदमाशों के हमले में वह बाल-बाल बच गये। घटना मउआइमा थाना क्षेत्र के मरखामऊ गांव के निकट हुई। घटना के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके में गहन चेकिंग व छानबीन शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।

बैंक पहुंचने से पहले हमला

बैंक पहुंचने से पहले हमला

प्रयागराज शहर के कालिंदीपुरम में रहने वाले अनिल कुमार दोहरे इलाहाबाद बैंक की बांका जलालपुर शाखा में बतौर प्रबंधक तैनात थे। शुक्रवार को ऑफिस निकले तो उनके साथ शाखा के सहायक प्रबंधक नवीन जैसवाल भी रोज की तरह आ रहे थे। अनिल खुद कार चला रहे थे और लगभग सवा 10 बजे जब बैंक से महज दो किलो मीटर दूर रहे होंगे तभी पल्सर बाइक सवार दो युवक बार बार उन्हें ओवर टेक करने लगे और फिर पीछे चले जाते। इससे पहले की अनिल को कुछ शक होता बाइक सवार चालक सीट के पास बाइक लेकर आये और तमंचा निकाल कर गोलियां चलाने लगे।

गोली लगने के बाद भी चलाते रहे कार

गोली लगने के बाद भी चलाते रहे कार

अनिल के पेट में गोली लगी और वह खून से लहूलुहान होने लगे।गोली चलाने के बाद पूरी स्पीड से हमलावर भाग निकले। हालांकि गोली लगने के बाद भी अनिल ने साहस दिखाया और कार चलाते हुये बैंक की ओर भागे। तब तक साथ रहे नवीन ने घटना की जानकारी बैंक के साथियों और मऊआइमा पुलिस को दी। बैंक पहुंचते ही अनिल बेहोश हो गये। थोडी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उन्हे इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गयी। लेकिन, अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों का जमावड़ा

अधिकारियों का जमावड़ा

बैंक मैनेजर की दिन दहाड़े हत्या की खबर जैसे ही कंट्रोल रूम में पहुंची हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसएसपी अतुल शर्मा, एसपी गंगापार नागेंद्र कुमार सिंह, सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल शुरू हुई और इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाने लगा। मैनेजर के साथ रहे नवीन ने बदमाशों के बारे में काफी जानकारी दे दी है और पुलिस अब गहनता से उनकी तलाश में जुअी हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से एक नाइन एमएम को खोखा मिला है।

हर कोई अवाक

हर कोई अवाक

बैंक मैनेजर अनिल दोहरे की हत्या की खबर के बाद बैंक कर्मचारी, परिवार, बैंक के ग्राहक हर कोई आवाक है। अस्पताल में भी भारी भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना के बाद बदहवाश पत्‍नी मंजू बेटा श्रेष्‍ठ और बेटियां खुशबू व रितु भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंची। लोग उन्हें सांत्वना देने का प्रयास करते रहे। मामले में एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी घटना का कारण नहीं पता चल सका है। जांच चल रही है, पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

पढ़ें: गुजरात में एक साल में लापता हो गए 2307 बच्चे, मंत्री जी बोले- प्यार में पड़कर घर से भाग रहे हैंपढ़ें: गुजरात में एक साल में लापता हो गए 2307 बच्चे, मंत्री जी बोले- प्यार में पड़कर घर से भाग रहे हैं

Comments
English summary
murder of allahabad bank manager in Prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X