इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से बेहोश हो गए मजदूर, 12 लोगों की हालत बिगड़ी

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। प्रयागराज जिले के फूलपुर स्थित इफको इकाई में शटडाउन के दौरान गुरुवार को अमोनिया गैस लीकेज से हादसा हो गया। एशिया स्तर की यूरिया उत्पादन फैक्ट्री में अमोनिया गैस की चपेट में आने से 12 लोग बेहोश हो गए और अंदर ही फंस गए। कर्मचारियों के अंदर फंसे होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू हुआ और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी कर्मचारियों को गंभीर हालत में गैस लीकेज क्षेत्र से बाहर निकाला।

many labourers ill after gas leakage in IFFCO plant in allahabad

हालात किसी तरह काबू हुये लेकिन, तब तक सभी की हालत बेहद बिगड़ चुकी थी। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर 6 लोगों को एसआरएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की हालत में सुधार है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

गौरतलब है कि फूलपुर स्थित इफको एशिया स्तर की यूरिया उत्पादन फैक्ट्री है और यहां उत्पादन के लिए दो संयंत्र क्रमश: पी-1 तथा पी-2 स्थापित हैं। इन दोनों संयंत्रों में वार्षिक शटडाउन का क्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। गुरुवार को कर्मचारी जब अमोनिया पाइपलाइन में लगे वाल्व को खोल रहे थे उसी वक्त अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया और देखते ही देखते चीख पुकार के साथ हड़कंप मच गया।

अंदर फंसे एक दर्जन लोग
शटडाउन के दौरान पाइपलाइन पर काम कर रहे लोग अमोनिया की वजह से अंदर ही फंस गए और चंद मिनट में ही बेहोश होकर गिर पड़े। बाहर रहे साथियों ने तेज गंध के साथ अचानक आवाजों के चीखने और बंद होने की स्थिति को भांपते हुए कंट्रोल को सूचना दी और हाईअलर्ट जारी करते हुये रेस्क्यू शुरू हुआ। कुछ ही मिनट में बचाव दल ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। हालात जैसे तैसे नियंत्रित हुई और अमोनिया लीकेज को बंद किया गया। इस दौरान राजनाथ प्रतापति भीमपुर गौरा देवरिया , अडरिया बिहार निवासी मो0 इस्माइल, बेगूसराय निवासी अशोक राय, बलिया के सुरेश यादव, विक्रमाजीत निवासी गड़ौर फूलपुर, रूपनगर बेगूसराय बिहार के रहने वाले सरवन सिंह व संजीव कुमार, मनियर बलिया निवासी जितेन्द्र यादव , बमरोली देवरिया निवासी विनोद यादव, हरिश्चन्द्र निवासी मलकापुर, रवीन्द्र कुमार सौरहा, संतलाल बीरकाजी, सहित 12 कामगार अमोनिया गैस की चपेट में आये हैं।

1 साल में तीन बार हुआ लीकेज
फूलपुर इफको में अमोनिया गैस लीकेज की यह कोई पहली घटना नहीं थी। लेकिन पिछले 11 महीने के दौरान इस इकाई पर यह तीसरी घटना है। बार-बार चूक, बड़ी लापरवाही बनती जा रही है और किसी वक्त बड़ा हादसा भी हो सकता है। इससे पहले 15 मई 2018 को अमोनिया रिसाव के दौरान 9 लोग चपेट में आये थे, जिन्हें लखनऊ ले जाना पड़ा था। वहीं 25 जनवरी 2019 को 3 मजदूर अमोनिया गैस रिसाव का शिकार हुये और अब तीसरी अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। जिसमें 12 लोगों की हालत बिगड़ी है।

<strong>ये भी पढ़ें-दुकान पर ढाढ़ी बनवा रहा था प्रॉपर्टी डीलर, फिल्मी स्टाइल में आए तीन शूटर ने मार दीं 7 गोलियां</strong>ये भी पढ़ें-दुकान पर ढाढ़ी बनवा रहा था प्रॉपर्टी डीलर, फिल्मी स्टाइल में आए तीन शूटर ने मार दीं 7 गोलियां

Comments
English summary
many labourers ill after gas leakage in IFFCO plant in allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X