इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: कुंभ मेले की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग शुरू, 125 देशों के प्रतिनिधि होंगें शामिल, मोदी भी ले सकते हैं भाग

Google Oneindia News

Recommended Video

Prayagraj Kumbh में जाएंगे PM Modi, Sangam में लगाएंगे डुबकी । वनइंडिया हिंदी

इलाहाबाद। इलाहाबाद में लगने वाला कुंभ एक नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। विश्व के 100 से अधिक देश कुंभ के मंच पर नजर आने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुंभ की ब्रांडिंग में जुटी योगी सरकार, दुनिया के सवा सौ देशों के प्रतिनिधियों के सामने 'ब्रांड कुंभ' को विश्व गुरू के रूप में प्रस्तुत करने जा रही है। कुंभ के दौरान तंबुओं के शहर में जहां पूरी दुनिया के लोगों का जमावड़ा संगम की रेती पर होगा। वही, अलग-अलग हिस्सों में बसे दुनिया के 125 देशों के प्रतिनिधि भी इस गौरवशाली कुंभ के गवाह बनने इलाहाबाद आएंगे। संगम तट पर 125 देशों का झंडा एक साथ फहराया जाएगा और यह कुंभ न सिर्फ आस्था-विश्वास और संस्कृति का कुंभ होगा। बल्कि दुनिया के सवा सौ देशों की उपस्थिति के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय पटल पर जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगा।

इलाहाबाद: कुंभ मेले की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग शुरू, 125 देशों के राजनीयिक होंगें शामिल, मोदी भी ले सकते हैं भाग

125 देशों के प्रतिनिधि इस दिन आएंगे भारत

आगामी 15 दिसंबर को पहली बार 125 देशों के हेड ऑफ मिशंस (एचओएम) प्रयागराज आ रहे हैं। इन सभी देशों का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ संगम तट फहराया जाएगा। फिलहाल इस आयोजन से दिव्य और भव्य कुंभ की तैयारी के तहत पूरे विश्व में भारत की संस्कृति, सभ्यता और महत्ता को विस्तार मिलेगा। साथ ही इन सभी देशों के प्रतिनिधियों को उनके देशवासियों को संबोधित निमंत्रण पत्र भी सौंपा जाएगा।

इलाहाबाद: कुंभ मेले की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग शुरू, 125 देशों के राजनीयिक होंगें शामिल, मोदी भी ले सकते हैं भाग

बड़े स्तर पर कुंभ की ब्रांडिंग

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद ही कुंभ मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए ब्रांडिंग की जा रही है। अब तक बड़ी संख्या में मित्र देशों के प्रमुख को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया जा चुका है। अब इसी कड़ी में कुंभ की ब्रांडिंग के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसके तहत 15 दिसंबर को संगम तट पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कुंभ की देश में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग का प्रयास है, जिसका असर आगामी कुंभ में देखने को मिलेगा।

इलाहाबाद: कुंभ मेले की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग शुरू, 125 देशों के राजनीयिक होंगें शामिल, मोदी भी ले सकते हैं भाग

प्रधानमंत्री भी हो सकते हैं शामिल

15 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशेष कुंभ उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। उनका कार्यक्रम दिसंबर महीने में ही प्रस्तावित है। हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जब इलाहाबाद आए हुए थे, तब उन्होंने इस बात का संकेत दिया था और कहा था कि पीएम शहर आ रहे हैं। आप लोग तैयारी करिए। हालांकि कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पहले से ही रणनीति बनाई जा रही है, लेकिन 15 दिसंबनरेर को जब दुनिया भर के राजदूत, राजनयिक और हाई कमीशन से जुड़े लोग इस आयोजन में शामिल होंगे। तब संभावना है कि प्रधानमंत्री भी इस कार्यक्रम कार्यक्रम में शिरकत करें। इस कार्यक्रम की सफलता कहीं ना कहीं विदेशी सैलानियों के कुंभ की ओर आकर्षित करने का सफल प्रयास होगा।

इलाहाबाद: कुंभ मेले की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग शुरू, 125 देशों के राजनीयिक होंगें शामिल, मोदी भी ले सकते हैं भाग

स्वागत की चल रही तैयारी

125 देशों से आने वाले हेड ऑफ मिशंस के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस समेत अर्धसैनिक बल व खुफिया एजेंसियों के अंडरकवर एजेंट को सौंपी गई हैं। प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग के साथ ही धूमनगंज के रास्ते परेड मैदान व कार्यक्रम स्थल की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सुरक्षा के बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं । संगम नोज, संगम तट, किला रोड व संगम पुलिस चौकी की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पानी में भी पूरी सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी। जबकि अत्याधुनिक असलहे से लैस पुलिस जवान पूरे मार्ग पर तैनात रहेंगे। शहर में इन विशेष मेहमानों के आने पर पूरा रास्ता नो ट्रैफिक जोन में परिवर्तित हो जाएगा। एक दिन पहले ही शहर आए डीजीपी ने भी इस कार्यक्रम को हर स्तर पर सुरक्षित व सफल बनाने के लिए निर्देश जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- 'अब कभी भक्तों की गोद में नहीं बैठूंगी', राधे मां ने खाई कसमये भी पढ़ें:- 'अब कभी भक्तों की गोद में नहीं बैठूंगी', राधे मां ने खाई कसम

Comments
English summary
many contries ambessdor can participate in kumbhwith modi allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X