इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी की इन बड़ी सीटों पर खड़े प्रत्याशियों को NOTA ने ही हरा दिया

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। 2019 के आम चुनाव में एक बार फिर से नोटा का प्रभाव देखने को मिला है। प्रयागराज मंडल की सभी लोकसभा सीटों पर निर्दलीयों और छोटे दलों के प्रत्याशियों से ज्यादा वोट तो नोटा को पड़े हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो नोटा ने बड़े दलों के प्रत्याशियों को भी नकार दिया है। प्रयागराज मंडल में भाजपा, सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस ही नोटा से ज्यादा वोट हालिस कर सकी। वहीं बाहुबली राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को कौशांबी व प्रतापगढ़ और कम्यूनिस्ट पार्टी को इलाहाबाद में नोटा से अधिक वोट मिले। हालांकि बाकी अन्य प्रत्याशियों को नोटा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

many candidates in UP defeated by NOTA

फूलपुर लोकसभा में
फूलपुर में इस बार कुल 14 प्रत्याशी थे। 15 वें प्रत्याशी के तौर पर नोटा था। रिजल्ट जारी होने के बाद 14 प्रत्याशी में 3 प्रत्याशी नोटा से अधिक वोट पाने में सफल रहे। इसमें भाजपा, गठबंधन व कांग्रेस शामिल रही। जबकि 11 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट हासिल कर सके हैं। यहां नोटा को 0.81 प्रतिशत मत के तौर पर 7882 वोट मिले। इस सीट के लिये कुल 978236 वोट पड़े थे।

इलाहाबाद लोकसभा में
इलाहाबाद में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 4 प्रत्याशी ही नोटा से ज्यादा वोट हासिल कर सके। इसमें भाजपा, गठबंधन, कांग्रेस व कम्युनिष्ट पार्टी रही। जबकि 2 निर्दलीय प्रत्याशी व 8 छोटे दलों के प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट में सिमट गए। इलाहाबाद में नोटा को 0.86 प्रतिशत वोट के तौर पर 7610 वोट मिला। यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि बैलेट पेपर से भी नोटा को वोट मिले और कुल 15 मत पोस्टल बैलेट से नोटा को दिए गए हैं। इस सीट के लिये कुल 889056 वोट पड़े हैं।

प्रतापगढ़ लोकसभा में
प्रतापगढ़ में इस बार कुल 8 प्रत्याशी थे। जिनमें 4 प्रत्याशी नोटा से अधिक वोट पाने में सफल रहे। इसमें भाजपा, गठबंधन, कांग्रेस व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक शामिल रही। जबकि 4 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट हासिल कर सके हैं। यहां नोटा को 1.33 प्रतिशत मत के तौर पर 12127 वोट मिले। इस सीट के लिये कुल 914665 वोट पड़े थे।

कौशांबी लोकसभा में
कौशांबी में इस बार कुल 12 प्रत्याशी थे। 13 वें प्रत्याशी के तौर पर नोटा था। रिजल्ट जारी होने के बाद 12 प्रत्याशी में 4 प्रत्याशी नोटा से अधिक वोट पाने में सफल रहे। इसमें भाजपा, गठबंधन, कांग्रेस व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक शामिल रही। जबकि 8 प्रत्याशी नोटा से भी कम वोट हासिल कर सके हैं। यहां नोटा को 1.52 प्रतिशत मत के तौर पर 14769 वोट मिले। इस सीट के लिये कुल 974438 वोट पड़े थे।

<strong>ये भी पढ़ें-शादीशुदा बहन ने राखी की सौगंध की याद दिलाई, भाई ने कर दी जीजा की हत्या</strong>ये भी पढ़ें-शादीशुदा बहन ने राखी की सौगंध की याद दिलाई, भाई ने कर दी जीजा की हत्या

Comments
English summary
many candidates in UP defeated by NOTA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X