इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: मामूली विवाद में पुरोहित की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक और पुरोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस दौरान बीच बचाव करने वाले पुरोहित के चाचा को भी तमंचे की बट से मारा गया है, जिससे वह भी लहूलुहान हो गए। घटना के बाद से इलाके में सनसनी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण खेत में मटर की फली तोड़ने का विरोध करना बताया जा रहा है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हालांकि, हमलावर घर छोड़कर फरार हैं।

man shot dead over minor dispute in prayagraj

क्या है मामला

जिले के ग्रामीण इलाके में थरवई थाना पड़ता है। इसी थाना क्षेत्र में कोड़सर गांव है। सोमवार की शाम गांव के बाहर खेत में पुरोहित अवधेश मिश्रा की घर की महिलाएं मटर तोड़ रही थीं। इसी दौरान गांव का ही बचऊ उर्फ गुंडा पासी नशे में धुत होकर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मटर तोड़ने लगा। महिलाओं ने मटर तोड़ने से मना किया तो बचऊ अभद्रता के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान खेत के दूसरे हिस्से में काम कर रहे अवधेश व उनके चाचा ने आवाज सुनी तो वह दौड़कर आए तो बचऊ उनसे भी भिड़ गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े तो बचऊ गाली देते हुए भाग निकला।

असलहे के साथ आया बचऊ

घटना के कुछ देर बाद ही बचऊ अपने साथियों के साथ असलहे से लैस होकर वापस लौटा और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता वह असलहा लहराता और गाली गलौज करने लगा और जैसे अवधेश के पास पहुंचा उसने गोली चला दी। गोली अवधेश के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान बीच बचाव के लिए अवधेश के चाचा दौड़े तो तमंचे के बट से उनपर भी हमला किया गया। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो हमलाकर असलहा लहराते हुए भाग निकले।

पुरोहित थे अवधेश

कोड़सर गांव निवासी रामकिशोर मिश्रा के दो बेटों में 45 वर्षीय अवधेश दूसरे नंबर के बेटे थे। वह पुरोहित काम कार्य करते थे और खेती किसानी के साथ अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। अचानक हुई इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक इतनी छोटी बात पर यह क्या हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकरी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

रिश्तेदार के घर आया था हमलावर

पुलिस जांच में पता चला कि अपने साथियों संग हमला करने वाला बचऊ फाफामऊ पुलिस चौकी क्षेत्र का रहने वाला है। वह फाफामऊ के मातादीन का पूरा गांव का निवासी है और आपराधिक प्रवृति का है। वह इस समय कोड़सर में रहने वाले अपने रिश्तेदार सुल्तान के घर आया था और वहां से ही शराब पीने गया था और साथियों संग लौटते समय उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले में एसपी गंगापार एनके सिंह ने बताया कि मटर तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था और उसी में हत्या हुई है। आरोपितों के पीछे टीमें लगी हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रयागराज: होली पर महिला सिपाही को रंग लगाना पड़ा मंहगा, दारोगा और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिरप्रयागराज: होली पर महिला सिपाही को रंग लगाना पड़ा मंहगा, दारोगा और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

Comments
English summary
man shot dead over minor dispute in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X