प्रयागराज: महंत आशीष गिरी ने निरंजनी अखाड़े में की आत्महत्या, कई दिनों से थे बीमार
प्रयागराज। प्रयागराज के निरंजनी अखाड़े के आश्रम में रविवार की सुबह महंत आशीष गिरी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, डीआईजी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे आशीष गिरी से फोन पर बात हुई थी। उन्हें नाश्ते के लिए मठ में बुलाया था, काफी देर बाद भी जब वह नहीं पहुंचे तो उनके शिष्य आवास पर पहुंचे, जहां दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खून से लथपथ आशीष गिरी का पार्थिव शरीर था। उनके हाथ में पिस्टल थी।
खराब हो गया था लिवर
घटना की सूचना पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, डीआईजी केपी सिंह, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। डीआईजी केपी सिंह का कहना है कि आशीष गिरी हाई ब्लड प्रेशर और पेट की बीमारी से परेशान थे, उनका लिवर खराब हो गया था इसी से वह परेशान थे।
कांग्रेस MLA अदिति सिंह की सगाई की पहली तस्वीर आई सामने, 21 नवंबर को लेंगी सात फेरे
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!