इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए सट्टा बाज़ार में पीएम मोदी और राहुल में कौन है पसंदीदा

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों को आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और उत्तर प्रदेश में सट्टा बाजार (Satta Bazar) काफी जोर पकड़ रहा है। 23 तारीख को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर प्रत्याशियों पर करोड़ों का दांव लग गया है। सट्टेबाजी की दुनिया में पीएम मोदी पर सबसे कम भाव लगा है, यानी पीएम की जीत को लेकर सटोरी पूरी तरह से आश्वस्त हैं। लेकिन इस बार राहुल गांधी पर बंपर बुकिंग हो रही है और सबसे ज्यादा पैसा राहुल की हार जीत पर लग रहा है। हालांकि इन सबके बीच सबसे हाट बुकिंग सपा मुखिया अखिलेश यादव व भाजपा प्रत्याशी निरहुआ के बीच है। पूर्वांचल में सबसे ज्यादा पैसा इन पर ही लगा हुआ है। वहीं, चौकाने वाला नाम भी सट्टा बाजार में आया हुआ है। यूपी के बाहुबली नेता और कुडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर भी जबरजस्त पैसा लगा है।

एग्जिट पोल के बाद बढ़ेगा खेल

एग्जिट पोल के बाद बढ़ेगा खेल

आश्चर्य की बात है कि चुनाव को लेकर भी बुकी का पूरा खेल क्रिकेट मैच की तरह फोन पर हो रहा है। जिसमें बड़े सट्टेबाज सीधे बुकी से पैसा लगा रहे हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर फ्रेंचाइजी संभाले नुमाइदें इस खेल को आगे बढ़ा रहे हैं। अकेले प्रयागराज शहर में लगभग 80 करोड़ रूपये के सट्टे का अनुमान है। पुलिस ने भी कई इलाकों को चिंहित किया है, जहां छापेमारी का पूरा खाका तैयार किया गया है। सूत्रों के अनुसार एक्जिट पोल का रिजल्ट आने के बाद यह खेल उफान पर पहुंचेगा और जमकर पैसे लगेंगे।

एक्सपर्ट एडवाइस के साथ सट्टा

एक्सपर्ट एडवाइस के साथ सट्टा

क्रिकेट में अमूमन हर किसी की अपना आंकलन होता है और उसका सिक्स सेंस भी खूब काम करता है। लेकिन राजनीति में हार-जीत को समझना हर सट्टोरी के लिये आसान नहीं होता। इस कारण इस बार एक्सपर्ट एडवाइस का भी दौर चल रहा है। टीवी डिबेट से लेकर अखबारों के कालम, माहौल के अलावा स्थानीय मठाधीशों की सलाह पर ही पैसे लग रहे हैं। जिन स्थानीय नेताओं की पकड़ राजनीति पर खूब है और उनकी गणित क्या कहता है, इस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल की लगभग सभी सीटों पर अलग से सट्टा का दौर चल रहा है। इसके लिये प्रत्यााशियों पर भी पैसे लगाये गये हैं और कुल सीटों पर भी पैसे लग रहे हैं।

फूलपुर और इलाहाबाद में भाजपा फेवरिट

फूलपुर और इलाहाबाद में भाजपा फेवरिट

यूपी की दो हाट सीट इलाहाबाद और फूलपुर पर भाजपा सटोरियों की फेवरिट है। यहां भाजपा को प्रबल दावेदार मानकर सट्टा लग रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के लिये 3 का भाव चल रहा है। जबकि कांग्रेस की हार जीत पर यहां दांव ही नहीं लगा है। अलबत्ता प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट और हार जीत के अंतर पर सट्टा जरूर लगा है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशियों की भी उपस्थिति है। इस बावत प्रयागराज शहर के एसपी क्राइम आशुतोश मिश्र ने बताया कि कुछ स्थानों पर सट्टा की जानकारी क्राइम ब्रांच को लगी है। हालांकि उसका नेटवर्क किसी दूसरे शहर से चल रहा है। जल्द ही सट्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

भाजपा पर सबसे ज्यादा भाव

भाजपा पर सबसे ज्यादा भाव

सटोरिये लोकसभा चुनाव को लेकर पैसा लगवा रहे हैं। सट्टा बाजार में भाजपा का भाव इस समय 245 चल रहा है। मतलब अगर भाजपा 245 या अधिक सीट पाती है तो उस पर पैसा लगाने वाला जीत जाएगा। बीजेपी हाट फेवरेट है यानी पैसा लगाने वाले ज्यादातर लोग भाजपा पर दांव लगा रहे हैं। सट्टा बाजार में कांग्रेस पर 145 का भाव है। तीसरे मोर्चे या गठबंधन को कांग्रेस से जोड़कर ही पैसा लगाया जा रहा है। इसके अलावा अलग अलग संसदीय सीटों पर भी जीत हार के अलग अलग दांव लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश की सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 betting on pm modi and rahul gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X