इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आप अपनी गाड़ी से कुंभ जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर वरना हो सकती है मुश्किल

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। आस्था और विश्वास का सनातन जमघट प्रयागराज में लग चुका है और अगर आप भी कुंभ मेले का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको कुछ बातें जानना जरूरी है। यहां बिना किसी परेशानी के आप आसानी से पहुंच सकें। दरअसल प्रयागराज जिले में सोमवार से रूट डायवर्जन, पार्किंग व यातायात की विशेष व्यवस्था लागू की गई है। अगर आप आयोजित व्यवस्था नहीं जानते हैं तो आप ना सिर्फ परेशान होंगे बल्कि आपका कुंभ दर्शन व संगम स्नान भी मुश्किल हो जाएगा। अगर आप अपने निजी वाहन से संगम नगरी आ रहे हैं, तब आप इस खबर को पढ़ें और अगर आप ट्रेन अथवा हवाई या सड़क मार्ग से आ रहे हैं तब भी या खबर आपके लिए बेहद उपयोगी है।

know the kumbh mela entry and parking route in prayagraj

7 रास्तों से ही प्रयागराज में होगा प्रवेश

कुंभ मेला पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले प्रयागराज जिला पहुंचना होगा और प्रयागराज जिला पहुंचने के लिए प्रशासन ने 7 मार्गों पर यातायात की व्यवस्था की है। इन्हीं 7 मार्गों से यानी सड़क मार्ग से प्रयागराज जिले में आ सकेंगे। इन मार्गों में अयोध्या-सुल्तानपुर- प्रतापगढ़ मार्ग, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर- कौशांबी, लखनऊ मार्ग शामिल हैं। मेले में जब श्रद्धालु इन मार्गों से आयेंगे तब उन्हें यहां लागू व्यवस्था को भी पालन करना होगा। कुंभ स्नान घाट से लगभग 1-5 किलोमीटर पहले ही वाहन रोक दिये जायेंगे और यही पार्किंग की व्यवस्था होगी। पार्किंग स्थल से आगे का सफर पैदल अथवा ई-रिक्शा या शटल बस सेवा द्वारा किया जा सकेगा।

know the kumbh mela entry and parking route in prayagraj

यहां है पार्किंग व्यवस्था

प्रयागराज में प्रवेश के लिये 7 एंट्री प्वाइंट है और 95 पार्किंग स्थल हैं। पार्किंग स्थल पर 5 लाख वाहन खड़े किये जाने की व्यवस्था है। जिनमें 18 सैटेलाइट पार्किंग हैं, जहां पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, अमानती घर, वेंडिंग जोन, चिकित्सा सुविधाएं, साइनेज, एलईडी व टीवी स्क्रीन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम वपार्किंग स्थल की पूरी सूचना मौजूद होगीं।

1 - अगर आप जौनपुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको हरिनाथधाम, कमलेश डिग्री कॉलेज,ग्रीन लैंड, चीनी मिल, पूरे सूरदास व समयामाई में पार्किंग मिलेगी।

2 - अगर आप वाराणसी की ओर से आ रहे हैं तो आपको कान्हा मोटर, सरस्वती द्वार महुआबाग, पटेलबाग, छतनाग, नागेश्वर, ट्राएंड मोटर, शिव मंदिर में पार्किंग मिलेगी।

3 - अगर आप मिर्जापुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको सरस्वती हाईटेक पश्चिमी, पूर्वी देवरख उपरहार, ओमेक्स सिटी, सरस्वती हाईटेक पश्चिमी में पार्किंग मिलेगी।

4 - अगर आप रीवां-चित्रकूट की ओर से आ रहे हैं तो आपको धनुहा, एफसीआई व इंदलपुर नवप्रयागम, एग्रीकल्चर, लेप्रोसी में पार्किंग मिलेगी।

5 - अगर आप कानपुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको नेहरू पार्क सैन्य भूमि, साईनाथ, नवयुग स्मार्ट सिटी व अभय मेमोरियल काली एक्सटेंशन, कार्यशाला पीपा पुल, गल्ला मंडी, सीएमपी, सीआईसी, इविवि, बीएचएस में पार्किंग मिलेगी।

6 - अगर आप लखनऊ की ओर से आ रहे हैं तो आपको बेला कछार, चंपतपुर, घाटमपुर व आदमपुर भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, बड़ा बघाड़ा, एमएनएनआईटी, एनआरआईपीटी में पार्किंग मिलेगी।

7 - अगर आप अयोध्या-प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं तो आपको बेला कछार, पांडेय की बाग, राजापुर व शिवगढ़ भावापुर, भारत स्काउड गाइड, एनसीसी, बड़ा बघाड़ा, एमएनएनआईटी, एनआरआईपीटी में पार्किंग मिलेगी।

Comments
English summary
know the kumbh mela entry and parking route in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X