इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने पर यूपी वालों को योगी सरकार देगी एक लाख का अनुदान, ऐसे करें आवेदन

Google Oneindia News

इलाहाबाद/प्रयागराज। अगर आपने कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का प्लान बनाया है और आर्थिक परिस्थितियों के कारण मानसरोवर की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को बड़ा गिफ्ट देना शुरू किया है। जिसके अंतर्गत जो भी ऐसे यात्री जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे, उन्हें सरकार अपनी ओर से एक लाख का अनुदान देगी। इसके लिए सभी जिले के जिलाधिकारियों को योगी सरकार की ओर से पत्र भेज दिए गए हैं। यह योजना पिछले साल ही लागू हो गई थी और इस बार इसे व्यापक का स्तर पर चलाने की कार्य योजना शुरू कर दी गई है। सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को इस आदेश का पालन करने के लिए निर्देशित किया जाये।

kailash mansarovar yatri will get one lakh grant by up government

धर्मार्थ कार्य विभाग का तोहफा
धर्मार्थ कार्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का ऐसा विभाग है जो धार्मिक कार्यों को लेकर विभिन्न तरीके से कार्य करता है। धर्मार्थ कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है और कहा गया है कि मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अनुदान के तहत एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए दर्शनार्थियों को वापस लौटने पर ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना है, जिसमें यात्रा से संबंधित विभिन्न कागजातों को अपलोड करना है। आवेदन के बाद जिला पर्यटन अधिकारी की ओर से सभी तरह की फॉर्मेलिटी पूरी की जाएगी और दर्शनार्थी के खाते में सीधे अनुदान राशि ट्रांसफर होगी। जहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह रकम मानसरोवर की यात्रा पूरी कर वापस लौटने पर प्रदान की जाएगी। याद दिला दें कि पिछले साल ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर भ्रमण के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वालों को अनुदान राशि बढ़ाकर देने का ऐलान किया था, जिसके तहत अब एक लाख अनुदान दिए जा रहे हैं।

kailash mansarovar yatri will get one lakh grant by up government

पिछले साल 1127 ने किया था दर्शन
प्रयागराज के जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 में 1127 तीर्थयात्रियों को श्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करायी है। यात्रा करने वाले जितने भी तीर्थयात्री थे वापस आने के बाद उन्हें अनुदान स्वरूप 1-1 लाख की धनराशि उनके बैंक खाते में भेज दी गई है। उसी क्रम में इस वर्ष भी कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा । यह बेहद सरल व पारदर्शी प्रक्रिया होगी ।

कैसे होगा आवेदन
इसके तहत यात्रा से वापस आने के बाद संबंधित तीर्थयात्री को धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट www.updharmarthkarya.in पर आवेदन करना होगा। अपने सभी कागजातों को धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट www.updharmarthkarya.in पर अपलोड करना होगा। यहां महत्वपूर्ण निर्देश या है कि यात्रा पूरी करने के उपरान्त 90 दिवस (तीन माह के भीतर) में सुसंगत प्रमाण-पत्रों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है। अगर तीर्थयात्री को आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है तो वेबसाइट पर ही उन्हें आवेदन करने से संबंधित सभी दिशानिर्देश मिल जाएंगे उसे पढ़कर वह आसानी से अपना आवेदन कर सकेंगे।

यात्रा पर जाने के लिए करें आवेदन
श्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और इसके लिए मेडिकल परीक्षण से लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको यात्रा शुरू करने की अनुमति दी जाती है। इस यात्रा पर जाने के लिए कोई विशेष नियम नहीं है, हालांकि जो भी इस यात्रा पर जाना चाहता है उससे यह उम्मीद की जाती है कि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ होगा। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उपयुक्त पाए जाने पर ही इस यात्रा में आप जा सकते हैं।

यूपी वालों को लाभ
भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के मूल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 1-1 लाख रुपए का अनुदान देगी। हालांकि इसमें शर्त यह होगी की यात्री उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो और यहीं पर निवास कर रहा। यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के अलावा व्यक्तिगत तथा प्राइवेट ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से यात्रा पूरी करने वालों को भी अनुदान देय होगा।

<strong>ये भी पढ़ें-महिला की जल रही थी चिता और पहुंच गई पुलिस, आग बुझाकर शव को ले गई, ससुरालवाले फरार</strong>ये भी पढ़ें-महिला की जल रही थी चिता और पहुंच गई पुलिस, आग बुझाकर शव को ले गई, ससुरालवाले फरार

Comments
English summary
kailash mansarovar yatri will get one lakh grant by up government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X