इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: दरोगा भर्ती में फिर विवाद, चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी करने पर रोक

Google Oneindia News

Uttar pradesh news, प्रयागराज/ इलाहाबाद। अखिलेश सरकार में शुरू हुई 3307 पदों वाली दरोगा भर्ती फिर अधर में लटक गई है। अब नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र जारी होना था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इस पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने यह रोक भर्ती प्रक्रिया में फेल हुए अभ्यार्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद लगाई है। इस मामले की अगली सुनवाई और आदेश सुनाने की तिथि 30 मार्च मुकर्रर की है।

joining letter will not be issued for passed candidates in daroga recruitment

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश में चल रही दरोगा भर्ती में बीते 24 फरवरी को चयन प्रक्रिया पूरी की गयी थी और रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के साथ ही इस भर्ती में फिर विवाद शुरू हो गया। सैकडों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पहले जिन अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया वह पास कर दिये गये और जो पास थे उन्हें चयन सूची में शामिल ना कर फेल कर दिया गया है। जबकि बाद में फेल किये गये अभ्यरर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पास कर ली थी। इसी बावत इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनउ खंडपीड में याचिका दाखिल की गयी। जिस पर सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को राहत दी है और चयनित सूची के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करने पर 30 मार्च तक रोक लगा दी है।

लंबा खिच सकता है मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में न्यायामूर्ति राजेश सिंह चौहा ने इस मामले पर सुनवाई तेजी के साथ शुरू की है और संभावना है कि इस पर फैसला 30 मार्च को ही सुना दिया जाये। लेकिन अखिलेश सरकार के दौरान शुरू हुई यह भर्ती शुरू से ही विवादों में रही। पांच लाख से अधिक अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुये। लेकिन, भर्ती परीक्षा में कयी नकल गैंग का खुलासा हुआ तो परीक्षा भी बोर्ड को रद्द करनी पडी थी। दोबारा परीक्षा के बाद धीरे धीरे भर्ती प्रक्रिया आगे बढी और अब जाकर इसकी चयन प्रक्रिया पूरी हुई थी। लेकिन उसपर भी अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। चुनावी माहौल के बीच अगर इस भर्ती में हाईकोर्ट के समक्ष आरोप वाले तथ्य पेश हुये तो यह तय है कि भर्ती प्रक्रिया और लंबा खिचेगी। फिलाहाल

सामान्यीकरण के चलते हुआ सबकुछ
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट को सरकार की ओर से बताया गया कि फेल हुये अभ्यर्थियों का आरोप निराधार है। यह सामान्यीकरण की प्रक्रिया है और उसके तहत ही रिजल्ट जारी किया गया है। सरकार ने बताया कि पांच लाख से अधिक उम्मीदवार होने के कारण सामान्यीकरण जरूरी था और सामान्यीकरण के लिऐ नोटिस भी निकाली गयी थी। वहीं, अभ्यर्थ्यिों ने कोर्ट में दलील दी की मौजूदा दरोगा भर्ती की नियमावली में परसेंटाइल व सामान्यीकरण का प्रावधान नहीं है। ऐसे में इसे किसी भी आधार पर बदला नहीं जा सकता है। ऐसे में जो बदलाव किया गया है वह अवैध है और इसी कारण सफल होने के बावजूद वह फेल हुये है। याचियों ने मांग की है कि अंतिम चयन सूची रद्द किया जाये और सामान्यीकरण की प्रक्रिया के बगैर परिणाम घोषित किया जाये।

भर्ती के बारे में
यह भर्ती 16 जून 2016 को शुरू हुई थी। 25 जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और 24 जुलाई तक आवेदन फार्म अभ्यर्थियों ने भरा था । यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार ने जुलाई 2017 में लिखित परीक्षा का आयोजन कराया था। 17 जुलाई से परीक्षा शुरू हुई, लेकिन नकल माफियाओं ने परीक्षा की सुरक्षा में सेंध लगा दी थी। पेपर लीक होने के बाद पूरी लिखित परीक्षा निरस्त कर दी गई । फिर लगभग 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया था । 9 जनवरी 2018 को लिखित परीक्षा की आंसर की जारी हुई । अभ्यर्थियों द्वारा आपत्तियां दर्ज करने के बाद बोर्ड ने 31 मार्च को फिर से रिवाइज्ड आंसर की जारी की और उसके बाद लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा के लिये अभ्यार्थियों को बुलाया गया था । 24 फरवरी को फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद फेल हुये अभ्यर्थियों ने रिजल्ट पर सवाल उठाये हैं और हाईकोर्ट में चयनसूची को चैलेंज किया है।

कितने हैं पद

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की यू पी एस आई भर्ती परीक्षा 2016 में में कुल 3307 पद हैं । इस भर्ती में दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के 2400 पद हैं। जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिये दारोगा के 600 से पद अलग से सृजित हैं। जिनमे - उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष) - 2400 पद।उप-निरीक्षक (महिला) - 600 पद, पीएसी प्लाटून कमांडर - 210 पद वअग्निशमन सेकेंड क्लास आफिसर - 97 पद हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-महिला की मौत के बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हुई नाक, परिजनों ने मचा दिया हंगामा</strong>ये भी पढ़ें-महिला की मौत के बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हुई नाक, परिजनों ने मचा दिया हंगामा

Comments
English summary
joining letter will not be issued for passed candidates in daroga recruitment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X