इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज से सीधे कोलकाता और रायपुर के लिये भरेंगी उड़ान, जानिए फ्लाइट टाइमिंग

Google Oneindia News

प्रयागराज। धर्म और न्याय की नगरी प्रयागराज को आज यानि शुक्रवार को एक और बड़ी सौगात मिली। संगम नगरी को कोलकाता और रायपुर से हवाईमार्ग द्वारा जोड़ दिया गया। इन दोनों शहरों के लिये आज से नियमित विमान सेवा शुरू कर दी गयी। शुक्रवार को यूपी के उड्यन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस सेवा का उद्घाटन किया। यात्रियों को अब देश के इन दोनों बड़े शहरों में जाना हो या आना हो, अब यात्रा में समस्या नहीं होगी, ना ही समय को लेकर जद्दोजहद करनी होगी। प्रयागराज से कोलकाता व रायपुर के बीच हर रोज हवाई सफर किया जा सकेगा। इंडिगो एयरलाइंस की प्लेन सप्ताह के सातों दिन इस यात्रा को आसान बनाएंगे। शुक्रवार के दिन में 10 बजकर 5 मिनट पर प्लेन रायपुर के लिये रवाना हुआ।

उड्डयन मंत्री ने किया शुभारंभ

उड्डयन मंत्री ने किया शुभारंभ

उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विमान सेवा का शुभारंभ करते हुये उन्होंने रायपुर की फ्लाइट के पहले यात्री प्रितेश साहू को बोर्डिंग पास भी प्रदान किया। जबकि कोलकाता के विमान से आए और रायपुर जाने वाले यात्रियों का उन्होंने अभिनंदन किया। इस दौरान मंत्री के साथ सेल्फी खिंचाने के लिये लोगों में होड़ मची रही। गौरतलब है कि विमान कंपनी इंडिगो ने प्रयागराज से कोलकाता और रायपुर के लिए 72 सीटर विमान सेवा शुरू की है। रोज कोलकाता से यह विमान प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पर आयेगा और यहां से 10 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरेगा।

800 किलोमीटर की दूरी मात्र 2 घंटे में

800 किलोमीटर की दूरी मात्र 2 घंटे में

प्रयागराज से बंगाल की राजधानी कोलकाता की दूरी करीब 800 किलोमीटर दूर है। यहां से व्यापारी व अन्य लोग बाई रोड या ट्रेन से सफर करते थे। रोड से यह सफर 16 से 18 घंटे के बीच होता था। जबकि ट्रेन से भी यह सफर 15 घंटे तक का हो जाता है। हालांकि अब विमान सेवा से यह दूरी मात्र 2 घंटे में सिमट जायेगी और लोगों के लिये यह सुविधा बेहद ही प्रभाव डालने वाली होगी।

अब इन शहरों के लिए फ्लाइट

अब इन शहरों के लिए फ्लाइट

इलाहाबाद एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट से अब दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु के साथ कोलकाता और रायपुर के लिए फ्लाइट मिलेगी। यानी कुल पांच बड़े शहर अब सीधे प्रयागराज से हवाई सेवा द्वारा जोड़ दिये गये हैं। हालांकि पहले इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और रायपुर के लिए 180 सीटर एयरबस चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन पैसेंजर्स को देखते हुये एयरक्राफ्ट चलाया जा रहा है। इंडिगो ने फ्लाइट का बेस फेयर 1919 रुपए निर्धारित किया है।


फ्लाइट का रेट

कोलकाता से प्रयागराज
28 जून 6099 रु
29 जून 3475 रु
30 जून 3070 रु
01 जुलाई 2310 रु
02 जुलाई 2310 रु
03 जुलाई 2520 रु

प्रयागराज से रायपुर
28 जून 3569 रु
29 जून 2741 रु
30 जून 2531 रु
01 जुलाई 2741 रु
02 जुलाई 2209 रु

रायपुर से प्रयागराज
28 जून 2991 रु
29 जून 4029 रु
30 जून 2991 रु

प्रयागराज से कोलकाता
28 जून 3981 रु
29 जून 3981 रु
30 जून 3981 रु

<strong>ये भी पढ़ें-Video: रोड पर तेल से भरा टैंकर पलटा, फिर जिसके हाथ में जो बर्तन लगा उसे भरकर लूट ले गए</strong>ये भी पढ़ें-Video: रोड पर तेल से भरा टैंकर पलटा, फिर जिसके हाथ में जो बर्तन लगा उसे भरकर लूट ले गए

Comments
English summary
IndiGo starts daily flights for Kolkata and raipur from prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X