इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी दारोगा भर्ती-2017 का रिजल्ट हाईकोर्ट ने किया रद्द, ज्वाइनिंग कर चुके अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट की दारोगा भर्ती 2017 से जुड़ी बड़ी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दारोगा भर्ती 2017 का फाइनल रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने इस भर्ती का रिजल्ट फिर से नये सिरे से तैयार करने के बाद जारी करने को कहा है। दरअसल, इस भर्ती को लेकर कई याचिकाएं इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं। जिस पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में यह फैसला सुनाया है। हालांकि, रिजल्ट रद्द किये जाने का अब व्यापक पैमाने पर असर होगा। क्योंकि इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग तक हो चुकी है। ऐसे में उनका भविष्य भी अब अधर में लटक गया है।

up police si recruitment 2017

2707 पदों पर हुई भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2017 में सब इंसपेक्ट के 2707 पदों पर वैकेंसी शुरू की थी। जिसका बीते फरवरी माह में फाइनल रिजल्ट आया था। चयन सूची जारी होने के साथ चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पर भेजा गया और 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अधिकांश को नियुक्ति भी दे दी गयी है। लेकिन, अब इसी भर्ती के फाइनल रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है और रिजल्ट रद्द करते हुए नये सिरे से रिजल्ट जारी करने को कहा है।

इसलिए विवादित रही भर्ती
2017 की इस सब इंस्पेक्टर भर्ती का शुरू से ही विवादों से नाता रहा है। लगातार इस भर्ती को अभ्यर्थी कोर्ट में घसीटते रहे और कोर्ट के आदेश पर ही धीरे धीरे यह भर्ती पूरी हो सकी है। सामान्यीकरण और गलत उत्तरों के आधार पर यह भर्ती कोर्ट में फंसी हुई थी। लिखित परीक्षा के बाद बवाल व हंगामा के चलते बोर्ड को कयी बार इसका रिजल्ट संशोधित करना पड़ा था। हालांकि, कोर्ट में रिजल्ट को लेकर याचिकाओं के दाखिल होने का क्रम जारी रहा और आखिरी समय तक 130 याचिकाएं इस पर दाखिल हो गयी थी। इसी बीच बोर्ड ने 28 फरवरी 2019 को इसका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। हालांकि, उच्च अदालत ने अब याचिकाकर्ताओं के हित में फैसला सुनाते हुए नये सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिया है।

पढ़ें: योगी सरकार ने बर्खास्त किए फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले टीचर, लौटानी होगी 14 साल की सैलरीपढ़ें: योगी सरकार ने बर्खास्त किए फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले टीचर, लौटानी होगी 14 साल की सैलरी

Comments
English summary
Allahabad High Court rejected the final result of UP Police SI bharti 2017 UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X