इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्ल्स हॉस्टल में लड़की ने देखा सीसीटीवी पर चल रहा था वॉशरूम का सीन, हुआ बवाल

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गर्ल्स हॉस्टल के अंदर हिडेन कैमरा लगा होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिडेन कैमरा हॉस्टल के बाथरूम में होने की बात कही जा रही है। पता चला है कि कैमरा काफी पहले सी लगा था, लेकिन उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। लेकिन 12 दिन पहले ही इस हॉस्टल में रहने आई एक छात्रा ने इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। दरअसल सोमवार की शाम एक छात्रा ने बाथरूम यूज करने के बाद जब बाहर निकल रही थी तब उसकी नजर सीसीटीवी के टीवी स्क्रीन पर गयी। जहां लॉबी के अंदर की रिकाडिंग चल रही थी, जिसमें एक छात्रा बाथरूम के बाहर हाथ धुल रही थी। छात्रा को शक हुआ तो उसने हॉस्टल की दूसरी छात्राओं को बुला लिया और जब रिकार्डिंग वाली जगह पर कैमरा तलाशा गया तो वहां कोई कैमरा नहीं लगा था। यानी कोई हिडेन कैमरा से रिकार्डिंग हो रही थी। इसके बाद ही दूसरे स्थानों पर भी हिडेन कैमरा होने के शक में छ़ात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हॉस्टल चलाने वाले मालिक से छात्राओं की नोकझोक हुई तो छात्राओं ने फोन कर अपने रिश्तेदार, परिचितों को भी मौके पर बुला लिया। इस पर मामला और बढ़ गया और हाथापाई भी शुरू हो गयी। बवाल की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल शुरू हुई। लेकिन अंदर रिकार्डिंग किस कैमरे से हो रही थी, वह कैमरा नहीं ढूढ़ा जा सका। पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद एक्सपर्ट टीम बुलाई गयी है, जो मंगलवार को अपनी तकनीकी जांच कर हास्टल में लगे हिडेन कैमरे तलाशेगी।

क्या है मामला

क्या है मामला

मामला प्रयागराज जिले के शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज इलाके एक गर्ल्स हॉस्टल का है। इस हॉस्टल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्राएं अलग-अलग शहर से आकर रहती हैं। 12 दिन पहले इसी हॉस्टल में रहने के लिये फैजाबाद से एक छात्रा आयी थी। मौजूदा समय में हॉस्टल में 24 छात्राएं हैं और अभी वह हॉस्टल से धीरे धीरे परिचित ही हो रही थी। सोमवार छात्रा बाथरूम यूज कर पानी पीने के लिये मुख्य दरवाजे के पास ही बरामदे में लगे वाटर कूलर के पास पहुंची। इसी दौरान वहां पर बगल में टेबल पर मॉनिटर व डीवीआर रखा हुआ है, जिसमें कुछ सीसीटीवी फुटेज दिख रही थी। इस जगह को रिसेप्शन की तरह बनाया गया था। छात्रा की नजर स्क्रीन पर गयी तो अचानक वह भौचक रह गयी। दरअसल टीवी स्क्रीन पर लॉबी के अंदर का दृश्य चल रहा था। जिसमें एक छात्रा बाथरूम से निकलकर बेसिन में हाथ धो रही थी। छात्रा ने रिसेप्शन पर पूछा कि जब अंदर कैमरे नहीं लगे तो ये बाथरूम के पास की यह रिकार्डिंग कैसे चल रही है। छात्रा ने छात्राओं को आवाज देकर बुला लिया और तेज आवाज के साथ नारेबाजी शुरू हो गयी। देखते ही देखते पड़ोसियों की भीड जुटी और पूरा मामला हंगामे में बदल गया।

हॉस्टल मालिक बोला बाहर होती है रिकार्डिंग

हॉस्टल मालिक बोला बाहर होती है रिकार्डिंग

इस पूरे हंगामे के पीछे जो सबसे बडा कारण था, वह यह था कि हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बताया गया था कि कैमरे सिर्फ बाहर लगे हुए हैं। लेकिन रिकार्डिंग अंदर भी हो रही थी, जिसका कोई पता छात्राओं को नहीं था। लेकिन बवाल बढ़ने की पीछे दूसरा भी कारण रहा, जब संबंधित रिकार्डिंग करने वाले कैमरे की तलाश की गयी तो कहीं पर कोई कैमरा नहीं लगा था। छात्राओं ने दबाव बनाया और पूछा तो मालिक के साथ झड़प होने लगी। छ़ात्राओं का आरोप था कि हास्टल में कई और जगह भी इसी तरह के हिडेन कैमरे लगे होंगे और छ़ात्राओं की गलत तरीके से रिकार्डिंग की जा रही है।

हाथापाई से बिगडा माहोल

हाथापाई से बिगडा माहोल

छात्राओं ने जब हॉस्टल मालिक से इस बावत शिकायत की और जवाब मांगा तो नोकझोक होने लगी और हॉस्टल मालिक धमकी के साथ अभद्रता करने लगा। इस पर छात्राओं ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया और जब परिजन पहुंचे तो हॉस्टल मालिक हाथापाई करने लगा। बवाल बढ़ा और लोगों की भीड बढी तो सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें भी कैमरा नहीं मिला, पर स्क्रीन पर रिकार्डिंग ने यह साफ कर दिया कि हॉस्टल में हिडेन कैमरा है। सूचना पर अधिकारी भी सक्रिय हुये तो एक्सपर्ट टीम मौके पर भेजी गयी, जो जांच कर अब अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

छात्राओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

छात्राओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल संचालक दबाव बनाने के लिये पहले तो अपने परिचितों को बुलाकर धौंस जमाने लगा और पुलिस से भी अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर मामला दबाने पर जुटा रहा। वहीं, पुलिस भी संचालक को बचाती नजर आयी। मामले में छात्राओं ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की तो एसपी क्राइम ने एक्सपर्ट टीम के माध्यम से खूफिया कैमरे खोजने व जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले में हॉस्टल संचालक ने कहा कि यहां हिडेन कैमरे नहीं लगे हैं और आरोप गलत है। दूसरी ओर पुलिस देर रात हॉस्टल में हिडेन कैमरा तलाशती रही और न मिलने पर एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है, जो तकनीक के सहारे अब कैमरा ढूढेंगी।

ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
Hidden Camera in Girls Hostel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X