इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ: विदेशी श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ संगम, देखें शानदार तस्वीरें

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। कुंभ दर्शन की मनोकामना, संगम स्नान की अभिलाषा, गंगाजल का पान, सनातन संस्कृति का सम्मान और आध्यात्म की खोज में प्रयागराज पहुंच रहे पश्चिमी देशों के नागरिक तंबुओं के शहर में वैराग्य का उत्कृष्ट स्वरूप देखकर अचंभित हैं।

Foreigners gather at Kumbh Mela festival

आस्था के इस कुंभ को जितने विस्मय से वह देखते हैं, उतने ही आश्चर्य से यहां के लोग भी उनके उत्साह को देखकर अचंभित नजर आते हैं।

अब तक 35 देशों के नागरिक पहुंचे

प्रयागराज मेला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, अब तक संगम तट पर 35 देशों के नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Foreigners gather at Kumbh Mela festival

इनकी सुरक्षा-व्यवस्था का खास इंतजाम भी किया जा रहा है और कहीं किसी भी प्रकार की समस्या से इन्हें दो चार ना होना पड़े इसके लिए वालंटियर भी लगातार काम कर रहे हैं।

Foreigners gather at Kumbh Mela festival

पौष पूर्णिमा पर भोर से ही विदेशी श्रद्धालुओं का संगम पर पहुंचना शुरू हो गया था और बड़े ही उत्साह के साथ उन्होंने संगम में जयघोष के साथ स्नान किया। अब तक जापान,अमेरिका, फ्रांस ,दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका न्यूजीलैंड, शिकागो, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, इटली के नागरिको ने कुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

विदेशी साध्वी आकर्षण का केंद्र

कुंभ के दौरान जितना आकर्षण विदेशी सैलानियों ने उत्पन्न किया है, उससे कई गुना अधिक विदेशी साध्वियों की मौजूदगी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अमेरिका, शिकागो, फ्रांस समेत कई देशों से आई साध्वी व उनके शिष्यों की भीड़ कुंभ मेले की रौनक को चार चांद लगा रही है।

Foreigners gather at Kumbh Mela festival

अमेरिका से आयी साईं की शिष्याओं, साध्वियों और साधकों ने संगम स्नान के बाद पूजा-आरती में हिस्सा लिया। यह नजारा बेहद ही प्रभावशाली और गौरवान्वित करने वाला नजर आया। विदेशी साध्वियों का कहना था कि उन्होंने ऐसा कुंभ मेला पहले कभी नहीं देखा।

Foreigners gather at Kumbh Mela festival

सबसे खास बात यह रही कि विदेशी साध्वियों ने आम श्रद्धालुओं के साथ संगम स्नान किया। गौरतलब है कि कुंभ मेले के सेक्टर-12 में साईं मां का शिविर लगा है, जहां सर्वाधिक संख्या में विदेशी श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: कुंभ: 4200 करोड़ के बजट को तर्कसंगत ठहराने के लिए संख्या बढ़ाकर बताई जा रही है?ये भी पढ़ें: कुंभ: 4200 करोड़ के बजट को तर्कसंगत ठहराने के लिए संख्या बढ़ाकर बताई जा रही है?

Comments
English summary
Foreigners gather at Kumbh Mela festival
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X