इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी राज में धार्मिक स्थलों के लिए सस्ती हवाई सेवा की शुरुआत

यूपी के सभी बड़े धार्मिक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस हवाइ सफर में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य शहरों को जाेड़ा जाएगा।

Google Oneindia News

इलाहाबाद । तीर्थो के राजा प्रयागराज आना हो या भोले की नगरी काशी जाना हो। राम लला के दर्शन की लालसा में अयोध्या या कृष्ण भक्ति में मथुरा पहुंचना हो। अब चंद मिनट में यह दूरी तय होगी। या यूं कहे कि एक दिन में ही चित्रकूट, विंध्याचल से ले वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, प्रयाग तक का दर्शन सुलभ होगा। यह होगा, सूबे के योगी सरकार की नई योजना से। जिसके तहत सूबे के तीर्थ स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ दिया जाएगा। जैसी की उम्मीद की जा रही थी कि यूपी में योगी की भगवामय सरकार आने के बाद हिंदू धार्मिक स्थलों व लोगों के लिये सुविधाओ के खास पिटारे खोले जायेंगे। उसका क्रम शुरू हो गया है। यूपी के सभी बड़े धार्मिक स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रयाग में अर्द्धकुंभ से पहले सूबे के तमाम बड़े धार्मिक स्थल हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ जाएंगे। इससे प्रदेश के अलग-अलग शहरो में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर पहुंचना कहीं अधिक आसान हो जाएगा।

<strong>Read more:</strong>यूपी: योगी सरकार के नए महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह, पढ़िए परिचयRead more:यूपी: योगी सरकार के नए महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह, पढ़िए परिचय

अब केदारनाथ घाटी तक यात्री सीधे जाएंगे हेलीकॉप्‍टर से

अब केदारनाथ घाटी तक यात्री सीधे जाएंगे हेलीकॉप्‍टर से

इस बावत जानकारी देते हुये सूबे के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा लोगों को सस्ती दरों में उपलब्ध होगी। अर्द्धकुंभ के पहले पूरे प्रदेश के धार्मिक स्थल हैलीकॉप्टर सुविधा से जुड़ जाएंंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में हैलीकॉप्टर सुविधा से उत्तराखंड के बड़े तीर्थ स्थल को जोड़ दिया गया है। केदारघाटी में बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिये कई सालों से हैलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया करायी जाती है। अब उसी तर्ज पर सूबे मे हैलीकॉप्टर सुविधा मिलेगी।

2019 अर्द्धकुंभ के पहले शुरू होगी यह सुविधा

2019 अर्द्धकुंभ के पहले शुरू होगी यह सुविधा

इलाहाबाद यानी संगम नगरी में 2019 में अर्द्धकुंभ लगना है। कुंभ में देश विदेश से करोड़ों सैलानी व विश्व भर की मीडिया का जमावड़ा होगा। ऐसे में हैलीकॉप्टर सुविधा इस कुंभ मेले को नया रूप दे देगी। हालांकि बीते माघमेला में ही हैलीकॉप्टर सुविधा लांच की गई थी। लेकिन वह केवल संगम नगरी के दर्शन तक की योजना थी। जो आगे भी लागू रहेगी। हवा से संगमनगरी के दर्शन हो सकेंगे। लेकिन इस बार योगी सरकार ने न सिर्फ संगम बल्कि सूबे के तमाम धार्मिक शहरों में पहुंचने के लिये हवाई सेवा को मंजूरी दी है। खास बात यह है कि यह योजना पहले केवल इलाहाबाद के लिये ही लागू होनी थी। लेकिन सरकार ने इसे व्यापकता प्रदान करते हुये पूरे प्रदेश से जोड़ दिया है। 2019 में अर्द्धकुंभ में आप हेलीकॉप्टर से संगम पहुंच सकेंगे। अर्द्धकुंभ से पहले ही यह योजना श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगी ।

हेलीकॉप्टर सेवा में न्यूनतम किराया 2500 रुपए होगा

हेलीकॉप्टर सेवा में न्यूनतम किराया 2500 रुपए होगा

2500 रुपए से सफर हाेगा शुरू

हेलीकॉप्टर सेवा में न्यूनतम किराया 2500 रुपए होगा। यह यात्री के उपर निर्भर करेगा कि वह कहां-कहां जाना है। किराया भी उसी हिसाब से होगा। हालांकि रेट लिस्ट की सूची अभी तय नहीं की गई है। लेकिन 2500 सबसे कम किराया होगा।

हवाई सेवाओं से जुड़ेंगे उत्‍तर प्रदेश के ये मुख्‍य शहर

हवाई सेवाओं से जुड़ेंगे उत्‍तर प्रदेश के ये मुख्‍य शहर

हैलीकॉप्टर सेवा से इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, गोरखपुर, मथुरा, कानपुर, झांसी, आगरा, मिर्जापुर, बरेली समेत कई शहरो में होगी। हर बड़े धार्मिक स्थल तक यात्री के पहुंचने व पर्यटन को बढावा देने में यह सेवा काफी सहायक होगी। इस योजना में अतिरिक्त धनराशि व्यय में केन्द्र सरकार 80 प्रतिशत मदद करेगी। जबकि 20 प्रतिशत राज्य सरकार सेवा शुरू करवाने वाली कंपनी को मुहैया करवाएगी।

टेंडर भी होगा जारी


सरकार इस योजना के लिये टेंडर जारी करेगी और सेवा के लिये कंपनी का चुनाव होगी। हालांकि सरकार के तय मानक पर ही संबंधित एयरलाइंस कंपनी को यात्री सुविधा प्रदान की जाएगी और यह सरकारी क्षेत्र की सुविधा का ही हिस्सा होगा। इस बावत प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये मंत्री नंदी ने बताया कि प्रक्रिया का ट्रायल जल्द आपके सामने होगा। उत्तर प्रदेश के हर तीर्थ स्थल तक यह सुविधा सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है ।तीन बेटियां पैदा की तो आंखें फोड़ने की कोशिश की, तीन तलाक की दी धमकी

{promotion-urls}

Comments
English summary
flight services
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X