इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुप्रसिद्ध इलाहाबादी अमरूदों पर 'फ्रूट फ्लाई' का हमला, अंदर मिल रहे अंडों से बिगड़ा स्वाद

Google Oneindia News

इलाहाबाद। सुप्रसिद्ध इलाहाबादी अमरूदों का स्वाद 'फ्रूट फ्लाई' नामक कीटों ने बिगाड़कर रख दिया है। इससे यहां न सिर्फ अमरूदों के उत्पादन पर असर पड़ रहा है, बल्कि फल का स्वाद भी खराब हुआ है। पेड़ पर लटके फल के अंदर ही कीटों के अंडे मिल रहे हैं। जैसे-जैसे फल बड़ा होता है, अंडों में कीट पनपने लगते हैं। बाद में अमरूद का रंग पीला हो जाता है और स्वाद भी खारा होने लगता है। यही हालत जिले में कई स्थानों पर देखने को मिले हैं। लगातार शिकायतें मिलने की वजह से बागानों के मालिक अपने उत्पादन को लेकर चिंतित हैं। यदि अमरूदों की बिक्री नहीं हो पाती है तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

अमरूदों के बागानों पर बहुत बड़ा संकट आया

अमरूदों के बागानों पर बहुत बड़ा संकट आया

धनूपुर के बगान मालिक अहमद हसन एवं कौड़िहार प्रथम के राजबहादुर ने बताया कि इस बार अमरूदों के बागानों पर बहुत बड़ा संकट आया है। फ्रूट फ्लाई नामक कीट पेड़ों पर ही अमरूद के अंदर पैदा होने लगा है। अमरूद पकने पर खराब निकल रहे हैं। बाहर से देखने पर अमरूद ताजा दिखते हैं, मगर अंदर कीट निकलते हैं।

ये संकट कैसे आया और कैसे खत्म होगा?

ये संकट कैसे आया और कैसे खत्म होगा?

कौड़िहार कंजिया के देवेंद्र सिंह के मुताबिक, इस साल सितंबर-अक्तूबर की बारिश की नमी से फलों में कीट आए। अब दिन में धूप और रात में ओस-कोहरा से भी फल ठीक से विकसित नहीं हो रहे। प्रदूषण भी इस साल बढ़ा है। बाग-बगीचे वालों को समझ नहीं आ रहा कि ये संकट कैसे आया और कैसे खत्म होगा। फल एवं उद्यान विभाग मानता है कि 5 साल से यह रोग अमरूद का स्वाद बिगाड़ रहा है।

इस वजह से देश में नहीं पहुंचाया जा रहा अमरूद

इस वजह से देश में नहीं पहुंचाया जा रहा अमरूद

बेशक अमरूद का इलाहाबाद में काफी उत्पादन होता है, मगर फल खराब होने की दिक्कतों के चलते बिक्री पर बहुत असर पड़ा है। जिस साल अमरूद का उत्पादन अच्छा होता है और फल में कीड़े नहीं लगते, उस साल वह देशभर के बाजारों में नजर आता है। इस बार उतना अमरूद नहीं दिख रहा।

राजस्थान में सवाईमाधोपुर में ज्यादा होते हैं अमरूद

राजस्थान में सवाईमाधोपुर में ज्यादा होते हैं अमरूद

यूपी में अमरूद कौशांबी और इलाहाबाद में ज्यादा मिलते हैं। जबकि, राजस्थान में ये सवाईमाधोपुर और कोटा में ज्यादा होते हैं। हरियाणा में अमरूद की अच्छी पैदावार गन्नौर के इलाकों में होती है।

हरियाणा के गन्नौर में भी होती है पैदावार

हरियाणा के गन्नौर में भी होती है पैदावार

गन्नौर में बाय गांव के पास पिछले 30 सालों से अमरूदों के बागों से लाखों की कमाई हो रही है। उस किसान ने धान-गेहूं की खेती छोड़ रखी है।

पढ़ें: देखिए ये है 'नूरजहां' आम, 1200 रुपए में बिक रहा एक, 3 किलो से भी ज्यादा होता है इसका वजनपढ़ें: देखिए ये है 'नूरजहां' आम, 1200 रुपए में बिक रहा एक, 3 किलो से भी ज्यादा होता है इसका वजन

Comments
English summary
famous Allahabadi guava's taste faded by fruit fly moth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X