इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी लहर में यूपी की इन आठ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जमानत जब्त

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। 2019 के आम चुनाव में इलाहाबाद, फूलपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, बांदा जैसी चर्चित सीटों पर कांग्रेस बुरी तरह तो हारी ही लेकिन, इनके प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गयी। उत्तर प्रदेश का प्रयागराज परिक्षेत्र देश की आजादी के बाद राजनीति का केंद्र रहा है। जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास़्त्री जैसे दिग्गज नेताओं की कर्मस्थली रहा। लेकिन इस पूरे कांग्रेसी बेल्ट में 2019 के आम चुनाव में जो हुआ वह इतना निराशा जनक कभी नहीं था। प्रयागराज मंडल समेत आस पास के लोकसभा सीटों पर कांग्रेस न सिर्फ बुरी तरह हारी, बल्कि उसके प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई।

भाजपा से 60 और कांग्रेस से 30 पर सिमटे योगेश

भाजपा से 60 और कांग्रेस से 30 पर सिमटे योगेश

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2009 में योगेश शुक्ल इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़े तो 60 हजार 983 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उस चुनाव में सपा के रेवती रमण ने यहां से जीत हासिल की थी, उन्हें 209431 वोट मिले थे। वहीं, योगेश शुक्ला इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन योगेश पिछले चुनाव के बारबर भी वोट नहीं जुटा सके और मात्र 3.59 प्रतिशत वोटों के साथ 31 हजार 852 वोट पर सिमट गये। योगेश इस चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा सके और कांग्रेस के लिये यह बेहद ही बुरी हार साबित हुई।

फूलपुर में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन

फूलपुर में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन

फूलपुर लोकसभा सीट पर कृष्णा गुट के अपना दल से गठजोड करने के बाद पंकज पटेल को टिकट कांग्रेस ने दिया था। इस सीट पर पंकज मात्र 32 हजार वोटों पर सिमट गये और वह भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। कांग्रेस को यहां मात्र 3.35 प्रतिशत वोट मिले है। गौरतलब है कि यह इलाका अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मस्थली रहा और पंकज सोनेलाल के दामाद थे। वहीं, इस सीट पर भाजपा की केशरी देवी पटेल को 544701 वोट मिले।

प्रतापगढ़ में हिली नींव

प्रतापगढ़ में हिली नींव

प्रतापगढ़ में कांग्रेस ने एक बड़ा और सियासी कुनबे का चेहरा उतारा था। यहां से राजकुमारी रत्ना सिंह प्रत्याशी थे। इनके लिये प्रियंका गांधी से लेकर हर बड़े कांग्रेसी नेता ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन वह भी अपनी जमानत नहीं बचा सकी। प्रमोद तिवारी इस इलाके में लगातार डटे रहे। जिसका असर सिर्फ इतना रहा कि प्रयागराज मंडल में सर्वाधित वोट इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को मिले और 8.43 प्रतिशत वोटों के साथ वह चौथे स्थान पर रही। रत्ना सिंह को 76686 वोट मिला है। जबकि यहां से भाजपा के विजयी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता 47.7 मतों के साथ 434222 वोट पाने में सफल रहे।

कौशांबी में कुछ नहीं बचा

कौशांबी में कुछ नहीं बचा

कौशांबी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बसपा से आये गिरीश पासी को टिकट दिया था और जमीनी नेता के सहारे जीत की उम्मीद की थी। लेकिन गिरीश का जादू लोकसभा में नहीं चला और वह भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। गिरीश को यहां मात्र 1.69 प्रतिशत वोट मिला और वह 16384 वोट पर सिमट गये और कांग्रेस की यह सबसे बुरी हार साबित हुई है। यहां से बीजेपी के विनोद सोनकर ने 381517 मत हासिल किये जो कि कुछ वैध मतों का 39.31 प्रतिशत वोट था। इस सीट पर चुनाव बेहद ही दिलचस्प रहा है।

इन सीटों पर भी हुई जमानत जब्त

इन सीटों पर भी हुई जमानत जब्त

जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा को 2.61 प्रतिशत वोट मिले और वह 27107 वोट पर सिमट गये और अपनी जमानत नहीं बचा सके। यह सीट बहुजन समाज पार्टी के श्याम सिंह यादव ने 520046 वोट हासिल कर जीती है। बांदा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बालकुमार पटेल को 75350 वोट मिले जो कुल वैध मतों का 7.29 प्रतिशत था। यहां से बीजेपी के आरके पटेल ने जीत हासिल की है और उन्हें 477100 वोट मिले हैं। भदोही सीट से कांग्रेस के रमाकांत को 2.46 प्रतिशत वोट के साथ 25508 वोटो से संतोष करना पड़ा और अपनी जमानत राशि गंवानी पड़ी। इस सीट से भाजपा के रमेश चंद ने 508989 वोट हासिल कर चुनाव जीता। मिर्जापुर में ललितेश त्रिपाठी कांग्रेस के प्रत्याशी थे। उन्हें इस सीट पर 91392 मत हासिल हुए और चुनाव हारने के साथ अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। जबकि इस सीट पर बीजेपी अद गठबंधन की अनुप्रिया पटेल ने 53.34 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की। अनुप्रिया को 591564 वोट मिले।

ये भी पढ़ें:-बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, तीन बच्चों की गोली मारकर हत्याये भी पढ़ें:-बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या

Comments
English summary
Congress candidate loses security deposits eight seats in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X