इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी संबद्ध कॉलेजों में भी अब होगी पीएचडी, 60 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ

Google Oneindia News

इलाहाबाद। पीएचडी करने के लिए कॉलेज की तलाश कर रहे छात्रों को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से संबद्ध कॉलेजों में भी अब पीएचडी की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्र यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों से अपनी पीएचडी अब पूरी कर सकेंगे। एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी मिलने के साथ ही अब नए सत्र में पीएचडी के लिए दाखिला शुरू होगा और इससे 60,000 छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। हालांकि पीएचडी में प्रवेश का आधार क्रेट परीक्षा द्वारा ही निर्धारित होगा। उसमें किसी तरह की छूट या बदलाव नहीं होगा।

colleges affiliated to allahabad university will now get phd

कुलपति ने कहा बहुरेंगे दिन

संबद्ध कॉलेजों में पीएचडी शुरू होने की जानकारी देते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू ने बताया कि यूनिवर्सिटी के संगटक कॉलेजों में पीएचडी की शुरुआत करने के लिए प्रोफेसर जगदंबा सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर एकेडमिक काउंसिल में इसका प्रस्ताव रखा गया और सर्वसम्मति से सभी कालेजों में पीएचडी शुरू करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। यानी अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सभी संघटक कॉलेज अपने स्तर पर शोध प्रक्रिया पूरी करा सकेंगे। कुलपति ने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ख्याति फिर वापस आएगी और उसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। शोध से ही किसी विश्वविद्यालय की पहचान और नाम होता है, अब उसके लिए एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। गौरतलब है कि यूजीसी के अनुसार कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में पांच और एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में 8 छात्र शोध कर सकते हैं। इसी मानक पर ही यूनिवर्सिटी के सभी संगठक कालेजों में पीएचडी कराई जाएगी। नए सत्र से पीएचडी में एडमिशन होंगे और क्रेट परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में दाखिला मिल सकेगा।

colleges affiliated to allahabad university will now get phd

इन कॉलेज में पीएचडी
1 - सीएमपी कॉलेज
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस काॅलेज में
बॉटनी, जूलॉजी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, लॉ, हिंदी,इंग्लिश, संस्कृत, ज्योग्राफी, एजुकेशन ,एंसीएन्ट हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस पर शोध होगा।

2 - ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज
हिंदी, इंग्लिश,एंसीएन्ट हिस्ट्री ,मेडिवल हिस्ट्री,, सोशियोलॉजी, पॉलीटिकल साइंस ,डिफेंस स्टडीज ,एजुकेशन, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स पर स्टूडेंट्स शोध कर सकेंगे।

3 - यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज
यहां इकोनॉमिक्स, फिलोशफी, पॉलीटिकल साइंस, एजुकेशन, बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स पर शोध होगा।

4 - एसपीएम डिग्री कॉलेज
यहां पॉलिटिकल साइंस, डिफेंस, कॉमर्स पर शोध कराये जायेंगे।

5 - आर्य कन्या डिग्री काॅलेज
यहां पर पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन में शोध होगा।

6 - जगत तारन डिग्री कॉलेज- संस्कृत .

7 - हमीदिया कॉलेज
इस कॉलेज से केवल उर्दू में शोध किया जा सकेगा।

8 - एसएस खन्ना कॉलेज
इस कालेज में हिंदी, प्राचीन इतिहास, सोशियोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री ,जूलॉजी पर शोध होंगे

ये भी पढ़ें- रिसेप्‍शन के लिए दिल्‍ली आ रहा था पूरा परिवार, रात को आया ननद का फोन, 'भाभी ट्रेन से गायब है'

Comments
English summary
colleges affiliated to allahabad university will now get phd
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X