इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CBI ने पूर्व विधायक पूजा पाल के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा

Google Oneindia News

प्रयागराज। अतीक अहमद और उनके कुनबे की राजनैतिक साख को चुनौती देकर अशरफ को हराने वाली पूर्व विधायक पूजा पाल के विरूद्ध सीबीआई ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूजा पाल के अलावा उनके भाई पर भी सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि, यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब खुद पूजा पाल अपने पति राजूपाल की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करवा रही हैं और अब खुद ही सीबीआई की गिरफ्त में आती नजर आ रही हैं। पूजा पाल पर 3 साल पहले ललित हत्याकांड को अंजाम दिलाने का अरोप लगा था और उसी मामले में अब उनके विरूद्ध मुकदमा सीबीआई ने लिखा गया है।

cbi files murder case against ex mla pooja pal

2 साल से सीबीआई कर रही जांच

3 फरवरी 2016 को सिविल लाइंस में हुए ललित हत्याकांड के मामले में पिता की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ही सीबीआई जांच का आदेश दिया था और पिछले दो साल से सीबीआई इस केस पर काम रही है। सीबीआई जांच में अब पूजा पाल के विरुद्ध कुछ सुबूत एकत्रित होने के बाद सीबीआई ने अपना एक्शन शुरू किया है। मामले में पूर्व बसपा विधायक पूजा पाल और उसके भाई राहुल पाल समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लखनऊ में दर्ज किया है। यह मुकदमा सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्यूरो ने लिखा है।

क्या था मामला

Recommended Video

प्रयागराज: पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

प्रयागराज शहर के सिविल लाइन के पास बीएसएनएल आफिस मोड़ पर तीन फरवरी 2016 को तीन युवक मौजूद थे। जिनमे वीरेन्द्र, ललित व उसका दोस्त विक्रम सिंह शामिल थे। अचानक इन पर फायरिंग शुरू हो गयी और हमलावरों ने ताबड़तोड गोलियां बरसायी। इस घटना में ललित की मौत हो गई थी जबकि वीरेन्द्र व विक्रम घायल हो गये था। इस मामले में विनोद कुमार ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर लिखायी । जिसमें आरोप था कि उनकी जमीन को लेकर तत्कालीन विधायक पूजा पाल व उनके करीबियों से विवाद चल रहा था। इस विवाद में ही पूजा पाल के इशारे पर कुछ लोगों ने बेटे को गोली मारी थी। चूंकि उस समय पूजा विधायक थीं और अतीक से सीधी टक्कर लेने का बाद उनका वर्चस्व इलाहाबाद में तेजी से बढ़ रहा था। साथ ही पूजा को सरकार से भी सीधा सपोर्ट था। ऐसे में जांच प्रभावित होने व न्याय न मिलने के आरोपों के साथ विनोद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और सीबीआई जांच की मांग की। हाईकोर्ट ने 24 नवंबर, 2017 को इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का आदेश प्रदेश सरकार को दिया था। जिसके बाद से सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब सीबीआई ने इस मामले में पूजा पाल, राहुल के अलावा राजेश त्रिपाठी, संदीप यादव, दिलीप पाल, मुकेश केसरवानी, पृथ्वी पाल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: New MV Act: यूपी में 3 दिन में वसूले गए 3 करोड़ रुपए, काटे 33 हजार ई-चालानये भी पढ़ें: New MV Act: यूपी में 3 दिन में वसूले गए 3 करोड़ रुपए, काटे 33 हजार ई-चालान

Comments
English summary
cbi files murder case against ex mla pooja pal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X