इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के मंत्री नंदी के पुनर्जन्म उत्सव पर पड़ोसियों के घरों को भगवा रंग से पोता, केस दर्ज

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बहादुरगंज मोहल्ले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का आवास है। यहां हर साल 12 जुलाई को उनका पुनर्जन्म उत्सव मनाया जाता है। 12 जुलाई 2005 को नंद गोपाल नंदी पर बम से हमला हुआ था जिसमें उनकी जान बची थी। इसके बाद से ही उनके समर्थक नंदी का पुनर्जन्म उत्सव मनाते आ रहे हैं। लेकिन इस बार का पुनर्जन्म उत्सव तब विवादों से घिर गया जब नंदी समर्थकों ने बहादुरगंज मोहल्ले में लोगों को घरों को बिना पूछे भगवा रंग से रंग दिया। घर के मालिकों का आरोप है कि विरोध करने पर मंत्री के समर्थकों ने धमकाया और मारपीट की। इस मामले में दो घरों के मालिकों ने मंत्री के रिश्तेदार और पोताई करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हर साल गली को सजाते हैं मंत्री नंदी

हर साल गली को सजाते हैं मंत्री नंदी

12 जुलाई को नंदी का पुनर्जन्म उत्सव इस बार कोरोना महामारी की वजह से बड़े पैमाने पर नहीं मनाया गया। हर साल बड़े धूमधाम से नंदी के समर्थक इस दिवस को मनाते हैं और बहादुरगंज मोहल्ले में उनके पुराने घर वाली उस गली को सजाते हैं जहां पास के मंदिर की तरफ जाते समय उन पर बम से हमला किया गया था। इस साल कैबिनेट मंत्री नंदी के समर्थकों और रिश्तेदारों ने ऐसा काम किया जिससे वहां के निवासी भड़क गए। नंदी के समर्थक गली में उनके घरों पर भगवा रंग की पोताई करने में लग गए। निवासियों के विरोध के बावजूद उनके घरों का भगवाकरण किया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें परिवार के विरोध करने पर भगवा रंग से भरी बाल्टी लिए लोग कह रहे हैं कि मंत्री जी के कहने पर वे रंगाई कर रहे हैं। परिवार का आरोप है कि भगवा रंग से पोताई करने से रोकने पर उनको मारपीट करने की धमकी तक दी गई।

कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

गली के एक निवासी डॉक्टर जीवन चंद्र ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डॉक्टर का आरोप है कि नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने भगवा रंग की पोताई करनेवालों को बुलाया था। उनके घर को भगवा रंग में रंगने की कोशिश की गई तो उन्होंने विरोध किया। उसके बाद 12 जुलाई को नंदी के समर्थक उनके घर पहुंचे और जबर्दस्ती उनके घर को भगवा रंग से पोत दिया। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि नंदी के समर्थकों ने उनको मारा-पीटा और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। उसी गली के एक और निवासी रविंद्र गुप्ता ने भी नंदी के रिश्तेदार कमल कुमार और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर में यह बताया कि 12 जुलाई को कमल कुमार और कुछ लोग उनके घर को भगवा रंग से पोतने लगे। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई, धमकी दी गई और उनके घर पर पथराव किया। उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी गई गई। इस मामले पर सीओ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

मंत्री नंदी ने मामले पर कहा

मंत्री नंदी ने मामले पर कहा

इस मामले के सामने आने पर कैबिनेट मंत्री नदं गोपाल नंदी ने कहा उनको किसी मुकदमे की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने के लिए उनके विरोधी इस अवसर पर राजनीति कर रहे हैं। कोई केस दर्ज हुआ है तो वह देखेंगे कि उसमें क्या है? उन्होंने कहा कि भगवा रंग से घरों को नहीं पोता गया है, वह तो चॉकलेटी और पीला रंग है या हल्का नीला रंग है। इसका मकसद बस मोहल्ले को सुंदर बनाना है। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है तो वह उनको बदनाम करने में लगे हैं।

योगी सरकार की 'ठोंको नीति' से इंसाफ़ मिलेगा या अपराध बढ़ेगा?योगी सरकार की 'ठोंको नीति' से इंसाफ़ मिलेगा या अपराध बढ़ेगा?

Kanpur Gangster Vikas Dubey Shot Dead In A Encounter
Comments
English summary
Case registered against Yogi cabinet minister supporters after houses painted in saffron colour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X