इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: मुरली मनोहर जोशी बंगला 'अंगीरस' बिकते समय हुए भावुक, मिली इतनी कीमत

Google Oneindia News

प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी का प्रयागराज से छह दशक पुराना नाता टूट सा गया है। उन्होंने प्रयागराज में स्थित अपना बंगला 'अंगीरस' 5.70 करोड़ रुपये में अपने पड़ोसी डॉ. आनंद मिश्रा को बेच दिया है। बुधवार को ही इस बंगले की रजिस्ट्री का पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ और उनके घर पर ही लिखा पढ़ी की कार्यवाही को पूरा किया गया। हालांकि अपना बंगला बेचने के दौरान मुरली मनोहर जोशी काफी भावुक नजर आए।

bjp leader dr murli manohar joshi sold his bungalow

'अंगीरस' वही बंगला है जो इलाहाबाद लोकसभा में उनकी राजनीतिक जीवन और संघर्षों की कहानी खुद ही कहता था। प्रयागराज के सबसे खास इलाकों में शुमार टैगोर टाउन में यह बंगला आज भी जोशी जी की याद और उनके इस शहर से जुड़ाव की कहानी सुनाता रहता है। इसी बंगले पर भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा होता था और हजारों लोग मदद की आस में पहुंचा करते थे। लेकिन, अब यह बंगला बिक गया है। जोशी जी का इस बंगले के साथ प्रयागराज शहर से सीधा जुड़ाव भी खत्म हो गये। हालांकि उनके बंगला बेंचने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। उन्होंने यह बंगला 5 करोड़ 70 लाख में अपने पड़ोसी डॉ. आनंद मिश्रा और उनके भाई अनुपम मिश्रा के साथ ही दो अन्य लोगों को बेच दिया है। छह दशक पुराने बंगले को खरीदने वाले डॉ. आनंद मिश्रा इस बंगले से अपनी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं।

bjp leader dr murli manohar joshi sold his bungalow

कैसे मिला था बंगला
मुरली मनोहर जोशी के 'अंगीरस' नाम के इस बंगले की कहानी भी बेहद ही दिलचस्प है। जो 65 साल पहले शुरू हुइ्र थी। दरअसल कुछ दशक पहले यह बंगला सरकारी था और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के. बनर्जी को एलॉट किया गया था। 1954 में प्रो. के. बनर्जी वापस कोलकाता जाने लगे तो इस बंगले को जोशी जी के नाम एलाट करने का क्रम शुरू हुआ। काफी दबाव में जिला प्रशासन ने इस बंगले को जोशी जी के नाम एलाट कर दिया और किराया देकर वह इसमे रहने लगे। कालांतर में सरकार ने आवंटियों को घर बेचे तो डॉ. जोशी ने इसे खरीद लिया। 1993 में जोशी जी ने इस बंगले के पुराने रूप को बदलने का काम शुरू किया और नये मॉडल के अनुसार इस बंगाले को आकर दिया और इस बंगले का नाम अंगीरस रखा। अंगीरस नाम रखने के पीछे जोशी जी एक पौराणिक पात्र का जिक्र हमेशा किया करते थे, वह बताते थे कि ब्रह्मा के मानस पुत्र अंगिरा थे जो गुणों में ब्रह्मा के समान थे, उन्हें से प्रभावित होकर ही और उनके नाम पर ही बंगले का नाम अंगीरस रखा था।

ये भी पढ़ें:- नेपाल के हाथियों ने बरेली में मचाया आतंक, वनरक्षक को पैरों से कुचलाये भी पढ़ें:- नेपाल के हाथियों ने बरेली में मचाया आतंक, वनरक्षक को पैरों से कुचला

Comments
English summary
bjp leader dr murli manohar joshi sold his bungalow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X