इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर में केशरी देवी के रोड शो के जरिए भाजपा दिखाएगी ताकत, बसपा वोटों पर नजर

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। काफी उठापटक के बाद फूलपुर से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया और अपने फैसले को सही साबित करने के साथ फूलपुर में भाजपा अपनी ताकत दिखाने को तैयार है। भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल 10 अप्रैल को फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। रोड शो का असली मकसद शक्ति प्रदर्शन होगा, जिससे माहौल बनाने के साथ आधिकारिक तौर पर चुनाव प्रचार प्रसार का क्रम भी शुरू हो जायेगा। चूंकि केशरी देवी के अपना खुद का बड़ा वोट बैंक हैं, ऐसे में उसे एकजुट करने के लिए सबसे पहले इसी तरह के रोड शो का होना आवश्यक था। ताकि सभी को एक साथ ले जाया जा सके और फिर चुनाव में सभी की जिम्मेदारियां तय करते हुये मिशन 'नमो अगेन' के तहत फूलपुर पर फिर से कमल खिलाया जाये।

बसपा वोटों पर नजर

बसपा वोटों पर नजर

केशरी देवी पटेल भाजपा में आने से पहले बसपा की बड़ी नेता थीं और दो लोकसभा चुनाव में बसपा की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। प्रत्याशी रहने के दौरान उन्हें वोट भी खूब मिले थे, लेकिन इस बार वह बसपा की बजाय भाजपा से चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में केशरी देवी की नजर बसपा के उन वोटों पर है, जो केशरी के प्रति समर्पित रहे हैं। चूंकि फूलपुर में बसपा का कोई प्रत्याशी मैदान में प्रत्यक्ष तौर पर नहीं है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

सपा प्रत्याशी घो​षित ना होने का फायदा

सपा प्रत्याशी घो​षित ना होने का फायदा

यह सीट गठबंधन के खाते में है और सपा का प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ेगा। चूंकि अभी सपा ने प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया है तो इसका भी फायदा केशरी उठाना चाहेंगी और खुद के प्रति समर्पित बसपाईयों के वोटों को अपनी ओर मोड़ने का प्रयास करेंगी। फिलहाल, इतना तो तय है कि केशरी के पिछले एक दशक से अधिक की प्रत्यक्ष बसपा राजनीति के कारण उन्हें लाभ होगा, उन्हें वोट बसपा के मूल वोटरों से कट कर मिलेंगे, जिसमें सबसे बड़ा कारण बसपा का इस सीट पर खुद ना लड़ना है।

शहर पश्चिमी से रोड शो का आगाज

शहर पश्चिमी से रोड शो का आगाज

केशरी देवी पटेल के बेटे पूर्व विधायक दीपक पटेल ने बताया कि 10 अप्रैल को रोड शो शहर पश्चिमी से शुरू होगा और शहर उत्तरी की ओर जायेगा। रोड शो के रूट को लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है। भाजपा अपने इस शक्ति प्रदर्शन को आम लोगों से जोड़ने के लिये कार्यकर्ताओं को अपने साथ मतदाताओं को भी लाने का प्रयास कर रही है, इसके लिऐ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है। फिलहाल, चुनावी रैली से पहले बिना किसी स्टार प्रचारक के भाजपा का दमखम चुनाव की रूप रेखा को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। फिलहाल, इलाहाबाद संसदीय सीट पर रीता जोशी के शक्ति प्रदर्शन के बाद, केशरी देवी के रोड शो पर दूसरे दल भी नजर बनाये हुये हैं।

ये भी पढ़ें: उन्नाव से पूजा पाल की उम्मीदवारी निरस्त, साक्षी के खिलाफ अखिलेश ने अब इस नेता को मैदान में उताराये भी पढ़ें: उन्नाव से पूजा पाल की उम्मीदवारी निरस्त, साक्षी के खिलाफ अखिलेश ने अब इस नेता को मैदान में उतारा

Comments
English summary
bjp candidate kesari devi patel roadshow in phulpur on april 10
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X