इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर में एक बार फिर से कमल खिलने के आसार, केशरी देवी गठबंधन प्रत्याशी से आगे

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक फूलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिन की पहली काउंटिंग के साथ बढ़त का दौर शुरू हुआ, जो लगातार पांचवे चरण यानी दोपहर तक जारी है। केशरी देवी पटेल लगातार गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं और पांचवे चरण के खत्म होने के बाद 8 हजार से अधिक वोटों के साथ केशरी देवी पटेल बढ़त बना चुकी है।

bjp candidate kesari devi patel leads in phulpur lok sabha seat

क्या कह रहे हैं आंकड़े

पांचवें चरण के खत्म होने के बाद कुल मिले वोटों की संख्या जारी की गई है, जिसके अनुसार केशरी देवी पटेल को 47688 वोट मिले हैं। जबकि पंधारी यादव को 29609 वोट मिले हैं। जबकि 11 बजकर 40 मिनट पर जारी हुए आंकड़े में केशरी देवी को 69334 व पंधाारी यादव को 45105 वोट मिले हैं। हालांकि, यह शुरुआती रूझाने के बाद का क्रम है, रिजल्ट शाम तक आने की उम्मीद है। लेकिन जिस तरह से प्रत्येक चरण में भाजपा यहां बढ़त बना रही है, उससे उम्मीद है कि फूलपुर में भाजपा वापसी करेगी। संभावना है कि बढ़त का यह दौर बढ़ता ही जाएगा।

फिलहाल सपा के कब्ज में ​है फूलपुर सीट

गौरतलब है कि फूलपुर मौजूदा समय में सपा के कब्जे में है। यहां से नागेंद्र पटेल ने सपा के टिकट पर उपचुनाव जीता था। हालांकि, उनका टिकट कटने के बाद पंधारी यादव को टिकट दिया गया है। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र कुर्मी बाहुल्य इलाका है और जातिगत वोटों का समीकरण यहां हमेशा से बनता रहा है। इस बार भी जातीय वोटों को साधने के लिये केशरी देवी पटेल को टिकट दिया गया था। जिसका असर भी अब काउंटिंग के दौरान देखने को मिल रहा है और सजीतीय वोटों के साथ केशरी देवी पटेल आगे नजर आ रही है।

धीरे-धीरे शुरू हो रहा जश्न

जीत की महक आते ही जश्न का भी दौर धीरे-धीरे शुरू हो चुका है। फूलपुर के अधिकांश इलाके में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं और भाजपाईयों में खुशी नजर आ रही है। फिलहाल गठबंधन के लिये अभी उम्मीदें बरकार हैं, लेकिन प्रबल संभावना बीजेपी के पक्ष में नजर आ रही है। वैसे भी पूरे देश में जिस तरह से मोदी लहर का असर दिख रहा है, उसके प्रभाव से फूलपुर भी वंचित नहीं रह पाया है।

Comments
English summary
bjp candidate kesari devi patel leads in phulpur lok sabha seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X