इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जूता कांड से चर्चा में आए भाजपा विधायक राकेश बघेल का गिरफ्तारी वारंट जारी

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सांसद विधायक के बीच हुए जूता कांड से चर्चा में आए बीजेपी विधायक राकेश बघेल की मुश्किल बढ़ गई है। प्रयागराज की सांसद विधायक स्पेशल कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हालांकि, मामला जूता कांड से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि बलवा और पत्थरबाजी का है, जिसमें विधायक समेत 45 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। मामला 2003 का है, जिसमें कब्रिस्तान की भाूमि के पैमाईश को दौरान हुए बवाल में विधाायक आदि नामजद किये गये थे। यह मुकदमा कई सालों से संत कबीर नगर में ही चल रहा था और लंबित था। प्रयागराज आने के बाद इस मामले की सुनवाई शुरू हुई है और सुनवाई के दौरान विधायक की अनुपस्थिति पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुये गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

क्या है मामला?

क्या है मामला?

स्पेशल कोर्ट में चल रहे मुकदमे के अनुसार मामला संतकबीर नगर के बरिकरा थाना क्षेत्र का है। यहां कब्रिस्तान की भूमि पर विधायक निधि से चाहरदीवारी बनाई गई थी। इसी चाहरदीवारी से सटी हुई उदय राज शर्मा की जमीन थी, जिसे लेकर लेकर विवाद था। उदय का दावा था कि उनकी जमीन को भी कब्रिस्तान की जमीन बताकर उस पर चाहरदीवारी बना दी गयी है। अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिये उदय राज ने तहसील से राजस्व टीम को नापजोख के लिये आदेशित कराया था और राजस्व टीम नापजोख के लिये पहुंची थी । आरोप है कि जब नापजोख चल रहा था उसी दौरान विधायक राकेश बघेल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और राजस्व टीम से नाप जोख में सही पैमाइश न होने के लेकर नोकझोक होने लगी। मामला बढा तो पुलिस ने हस्तपेक्ष किया, जिससे बात और बिगड़ गयी। पुलिस व राजस्व् टीम पर बिधायक समर्थकों ने हमला बोल दिया और जमकर पत्थर बरसाये जाने लगे।

नहीं हो रहे थे हाजिर

नहीं हो रहे थे हाजिर

देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया और पत्थरबाजी के साथ दुकानों में भी आग लगा दी गयी। पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये थे। इसी मामले में 27 मार्च 2003 को विधायक बघेल समेत 45 लोगों पर बवाल आगजनी आदि का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने चार्जसीट दाखिल कर दी, तो यह मुकदमा संतकबीर नंगर में चल रहा था, लेकिन विधायक मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसी बीच यह फाइल ट्रासंफर होकर प्रयागराज पहुंची तो इस पर सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई की तारीख पर विधायक आदि को हाजिर होना था, लेकिन पुराने रवैये को ही विधायक अपनाये रहे और तारीख पर हाजिर नहीं हुये। जिसे स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल सहित 45 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। प्रकरण की अगली सुनवाई 16 जुलाई 2019 को होगी। मुकदमे पर सुनवाई स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं।

जूता कांड से चर्चा में आए

जूता कांड से चर्चा में आए

बता दें कि संतकबीर नगर में प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक के दौरान भाजपा के सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश के बीच जमकर जूता चला था। सांसद को जूता से मारने का इशारा करने के बाद सांसद शरद ने राकेश की जमकर जूते से पिटाई कर दी थी और इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और मुख्य धारा की मीडिय में इन दोनों नेताओं की जमकर किरकिरी हुई थी।

Comments
English summary
arrest warrant issued against bjp mla rakesh baghel and 44 other
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X