इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

3 मुकदमों में नहीं हाजिर हुए विधायक संगीत सोम, कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। भाजपा नेता और विधायक संगीत सोम की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ गई हैं। स्पेशल कोर्ट में पेश ना होने पर उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि तीन अलग-अलग आपराधिक मामले में आरोपित विधायक संगीत सोम का मुकदमा प्रयागराज की स्पेशल सांसद विधायक कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को केस की सुनवाई थी। लेकिन संगीत सोम मंगलवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे और ना ही कोई माफी की अर्जी आई। जिसपर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मुकदमों की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं।

arrest warrant issued against BJP leader sangeet som

क्या है मामला
गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाने में 4 अक्टूबर 2015 को विधायक संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। उनपर आरोप था कि विसहडा गांव में हत्या के बाद माहौल खराब था। इलाके में निषेधज्ञा लागू थी। उसे तोड़ते हुए संगीत सोम ने अपने पांच सौ समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और कीर्तन भवन में सभा की। इस मामले की सुनवाई में सीगत सोम को हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं आये। जिसपर उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है।

arrest warrant issued against BJP leader sangeet som

इन मुकदमों पर भी सुनवाई
इसके अलावा दो अन्य मुकदमे संगीत सोम पर दर्ज हैं। जिसमें दूसरा मुकदमा सरघना थाना में दर्ज हुआ। संगीत सोम पर आरोप है कि सरघना इलाके में रोक के बावजूद 17 जून 2016 को उन्होंने जुलूस निकाला, जिससे माहौल तो खराब हुआ ही, विधायक ने कानून का उल्लंघन भी किया। इसके लिये उनपर मुकदमा दर्ज किया गया और इस केस की फाइल अब स्पेशल कोर्ट में आई हुई है। इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव के दौरान 6 फरवरी को बिना अनुमति के ही विधायक संगीत सोम ने रोड शो किया और खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इस मामले में भी उन पर मुकदमा दर्ज है और तीनों मुकदमों की सुनवाई उनके वकील के विशेष आग्रह पर एक ही तिथि पर की गयी। लेकिन विधायक हाजिर नहीं हुये। अब इन तीनों मुकदमे की अगली सुनवाई 22 जून को होगी।

<strong>ये भी पढ़ें- सोए ससुर से कहा- गेहूं सुखाना है खाट दीजिए, इतना सुनते ही बहू की निर्मम हत्या</strong>ये भी पढ़ें- सोए ससुर से कहा- गेहूं सुखाना है खाट दीजिए, इतना सुनते ही बहू की निर्मम हत्या

Comments
English summary
arrest warrant issued against BJP leader sangeet som
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X