प्रयागराज: पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश, कुर्की वारंट
Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित सांसद विधाायक स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के विरुद्ध गिरफ्तारी और कुर्की का वारंट जारी किया है। उन पर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में लगातार गैर हाजिर रहने पर स्पेशल कोर्ट ने यह सख्ती बरती है। अब उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जायेगा और गिरफ्तारी ना होने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल स्पेशल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट और कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया है। इस मुकदमे की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी और हर हाल में 17 जुलाई तक बेनी प्रसाद को कोर्ट में हाजिर करना होगा। हाजिर न होने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

क्या है मामला
बेनी प्रसाद पर आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में हैं और दोनों में ही वह गैर हाजिर चल रहे हैं। इसमें पहला मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का है। यहां के कोतवाली उतरौला में 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक उन्माद और माहौल बिगाड़कर वोट लेने की कोशिश की थी।

आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उनके विरुद्ध सहायक विकास अधिकारी राजकुमार गौतम ने 5 मई 2014 को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई पहले तो बलराम पुर में चल रही थी। लेकिन अब इस मुकदमे की पत्रावली एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट में आ गई है। लेकिन, पूर्व में जिस तरह बेनी प्रसाद जिला अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे। इस पर स्पेशल कोर्ट ने सख्त रवैया अख्तियार किया, जिस पर स्पेशल कोर्ट ने उनके विरुद्ध सख्ती शुरू कर दी है। वहीं, आचार संहिता का एक अन्य मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी बेनी प्रसाद के विरुद्ध दर्ज है और इस मामले में भी वह लगातार गैर हाजिर रह रहे हैं। फिलहाल दोनों मुकदमों में बेनी प्रसाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की की कार्रवाई की उद्घोषणा जारी की गई है। मुकदमे पर सुनवाई स्पेशल कोर्ट जज पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं।