इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति हांगलू का इस्तीफा MHRD ने किया मंजूर

Google Oneindia News

प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति रतनलाल हांगलू का इस्तीफा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा स्‍वीकार करते हुए मंत्रालय ने राष्‍ट्रपति भवन को फाइल भेज दी। बता दें कि हांगलू के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप थे, जिसके चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुलपति के अलावा चीफ प्रॉक्टर रामसेवक दुबे, रजिस्ट्रार एनके शुक्ला व पीआरओ चितरंजन कुमार सहित यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

MHRD को भेजा था इस्तीफा

MHRD को भेजा था इस्तीफा

दरअसल, प्रोफेसर हांगलू के चार साल का कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हुआ। उन्होंने अचानक एक जनवरी की देर शाम मंत्रालय को इस्तीफा भेजा, जिसे मंत्रालय ने फौरन मंजूर भी कर लिया। इसके बाद फाइल राष्ट्रपति भवन भेज दी गई। कुलपति प्रो. हांगलू पर वित्तीय अनियमितता के अलावा महिला उत्पीडऩ का भी आरोप लगा था। दो जनवरी को इस्तीफे की जानकारी पर छात्रों ने इविवि परिसर में अबीर-गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया। जबकि, महाविद्यालयों के शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति से इस्तीफा नामंजूर करने की मांग की।

छात्रों ने खोल रखा था वीसी के खिलाफ मोर्चा

छात्रों ने खोल रखा था वीसी के खिलाफ मोर्चा

पिछले कुछ दिनों ने विश्वविद्यालय के छात्रों वीसी रतनलाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और वह वीसी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। तमाम छात्र महिला छात्रावास के बाहर धरना दे रहे थे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने भी वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल रहा था। यही नहीं महिला छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा राज्यसभा में भी उठा था। वीसी के इस्तीफे के बाद पीआरओ चितरंजन कुमार ने यूनिवर्सिटी के कामकाज में बाहरी दखलंदाजी बढ़ने की शिकायत करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कुलपति के इस्तीफे से इविवि में जश्न

कुलपति के इस्तीफे से इविवि में जश्न

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कुलपति हांगलू के इस्तीफे के बाद जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परिसर से लेकर कटरा, बालसन के इलाके में छात्रों ने जमकर होली खेली, अबीर गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी व्यक्त की और मिठाई बांटते हुए एक दूसरे को आंदोलन के जीत की बधाई दी। फिलहाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का माहौल किसी तरह से खराब न हो इसके लिए छात्रसंघ भवन के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गयी है।

Comments
English summary
Allahabad Vice Chancellor Ratan Lal Hangloo resignation has been accepted by HRD Ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X