इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, 558 पदों पर हो रही भर्ती

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका अभ्यर्थियों के लिये हैं। यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के साथ असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर के 558 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति एमएचआरडी और यूजीसी के निर्देशों के अधीन होगी। इस भर्ती के कुल 558 पदों में 66 पद प्रोफेसर, 156 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 336 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। इविवि फैकेल्टी रिक्रूटमेंट सेल के निदेशक अनुपम दीक्षित ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथियों के अंदर करें। बाद में आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

allahabad university recruitment 2019, apply for 558 professor posts

महत्वपूर्ण जानकारी
यूनविर्सिटी की यह भर्ती 200 प्वाइंट रोस्टर के तहत हो रही है। ऐसे में विभाग की जगह विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर सीटें आरक्षित की गयी हैं। इसका लाभ सभी आरक्षित वर्ग को सीधे तौर पर मिलेगा। क्योंकि सीटों का आरक्षण पदवार होगा। इसमें 27 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी एससी, 7.5 फीसदी एसटी वर्ग और दस फीसदी आरक्षण का लाभ गरीब सवर्णों को मिलेगा। विज्ञापन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर देख सकते हैं । इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमे आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत मिलने वाल आरक्षण को भी लागू किया जायेगा।

महत्वपूर्ण जानकारी
पद - 558
पद नाम - प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर
आवेदन - 23 अप्रैल, 2019 से
आवेदन की अंतिम तिथि - 20 मई 2019
फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 20 मई 2019
आवेदन पत्र जमा करने की तिथि - 22 मई 2019
शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से न्यूनतम पोस्ट ग्रेजुएट अन्य डिग्री/डिप्लोम जो पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है।
आवेदन शुल्क - सामान्य/ईडब्लूएस/एसईबीसी (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिएः 1050 रूपये, एससी/एसटी वर्ग के लिएः 450 रुपये। फिजिकल हैंडीकैप के लिये 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

महत्वपूर्ण लिंक
अधिक जानकारी के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर क्लिक करें

वेबसाइट - http://www.allduniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भर्ती का विज्ञापन देखने के साथ आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा।
लिंक - https://work.allduniv.ac.in/
इस लिंक से आप इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते हैं।

http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_Assistant Professor_2019_f.pdf
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये आप इस लिंक से विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं ।

http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_Associate Professor_2019_f.pdf
एसोसिएट प्रोफेसर के लिये आप इस लिंक से विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं ।

http://allduniv.ac.in/ckfinder/userfiles/files/AU_Professor_2019_f.pdf
प्रोफेसर के लिये आप इस लिंक से विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं ।

<strong>ये भी पढ़ें- PM मोदी को लेकर महिला ने कहा कुछ ऐसा, प्रियंका बोलीं- गलत बात है, जो भी है प्रधानमंत्री हैं</strong>ये भी पढ़ें- PM मोदी को लेकर महिला ने कहा कुछ ऐसा, प्रियंका बोलीं- गलत बात है, जो भी है प्रधानमंत्री हैं

Comments
English summary
allahabad university recruitment 2019, apply for 558 professor posts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X